विधायक ने योजनाओं का किया लोकार्पण
बहेड़ी में विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत विकास योजनाओं का लोकार्पण किया। इसमें शेर गांव में छतदार चबूतरा, डैनीखोन में छठ घाट का निर्माण और विधायक एच्छिक कोष से...
बहेड़ी। विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने सोमवार को बहेड़ी प्रखंड में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण किया। विधायक श्री चौधरी ने शेर गांव के ब्रह्म बाबा स्थान में छतदार चबूतरा, डैनीखोन में नदी में छठ घाट का निर्माण एवं रामविलास राम के घर के बगल में विधायक एच्छिक कोष से नवनिर्मित छठ घाट का लोकार्पण किया। इस अवसर पर युवा जदयू जिला अध्यक्ष राम शंकर सिंह, जदयू नेता शैलेंद्र चौधरी, कैलाश कुमार, मनीष कुमार, संतोष शाह, कामेश्वर प्रसाद सिंह, प्रमोद महतो, मनोज सिंह, उदय मंडल, विमलेश शर्मा आदि थे। सांसद ने प्रधानमंत्री का जताया आभार
दरभंगा। साढ़े आठ करोड़ मिथिलावासियों के साथ नेपाल के तराई क्षेत्र के लोगों के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी इतिहास पुरुष साबित होंगे। एयरपोर्ट के सिविल इंक्लेव के शिलान्यास कार्यक्रम में सहभागी बनने वाले 10 हजार से ज्यादा लोगों में गजब का उत्साह देखा गया। ये बातें सोमवार को विज्ञप्ति जारी कर सांसद सह लोकसभा में भाजपा के सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने कही। उन्होंने एयरपोर्ट के शिलान्यास कार्यक्रम के लिए पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, सीएम नीतीश कुमार व नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू सहित एनडीए के अन्य शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।