Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsMP Dr Gopal Thakur Reviews Flood Relief Efforts in Kiratpur Addresses Mahadalit Protest

सांसद ने कटाव स्थल का लिया जायजा

गौड़ाबौराम में सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने किरतपुर के भुवौल कोसी बांध का दौरा किया और बाढ़ पीड़ितों को सहायता राशि का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि हर परिवार को 7 हजार रुपए मिलेंगे। वहीं, महादलितों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाMon, 7 Oct 2024 12:32 AM
share Share
Follow Us on

गौड़ाबौराम। सांसद सह लोकसभा में भाजपा के सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने रविवार को किरतपुर के भुवौल कोसी बांध के कटाव स्थल का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार बाढ़ पीड़ितों की हर समस्या का सामाधान करने में जुटी है। सांसद ने बाढ़ पीड़ितों को ढाढस बंधाते हुए कहा कि हर परिवार को सात-सात हजार रुपए की आपदा सहायता राशि, विस्थापित को मकान तथा बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए मकानों की जगह नये मकान के लिए मुख्यमत्री जिला प्रशासन को निर्देश दे चुके हैं।

महादलितों ने रिलीफ के लिये दिया धरना

गौडाबौराम। किरतपुर अंचल के सिरसिया गांव के महादलितों ने जिला प्रशासन की ओर से भेजे गये फूड पैकेट का वितरण करने की मांग को लेकर रविवार को यहां पंचायत कार्यालय के समक्ष धरना दिया तथा पंचायत के मुखिया व पंचायत समिति सदस्य के खिलाफ नारेबाजी की। धरना कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे श्याम सदा, झींगुर सदा, परमेश्वर सदा, मुन्ना सदा कर रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें