एनएसएस के कार्यों की हुई मासिक समीक्षा
दरभंगा में लनामिवि के एनएसएस समन्वयक डॉ. आरएन चौरसिया की अध्यक्षता में मासिक समीक्षा बैठक हुई। बैठक में 18 से 20 अक्टूबर तक होने वाले चंद्रगुप्त साहित्य महोत्सव में शिक्षकों, शोधार्थियों और...
दरभंगा। लनामिवि के एनएसएस समन्वयक डॉ. आरएन चौरसिया की अध्यक्षता में सोमवार को कॉलेजों के एनएसएस पदाधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक हुई। बैठक में 18 से 20 अक्टूबर तक दरभंगा में होने वाले चंद्रगुप्त साहित्य महोत्सव में विवि के विभिन्न कॉलेजों, विभागों एवं संस्थाओं के शिक्षकों, शोधार्थियों व विद्यार्थियों की सहभागिता की प्रगति की समीक्षा की गई। विवि के विकास पदाधिकारी सह महोत्सव के विवि समन्वयक डॉ. विकास कुमार ने सभी से अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की। बैठक में 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक चले स्वच्छता पखवाड़ा की भी समीक्षा हुई। निष्क्रिय इकाइयों के कार्यक्रम पदाधिकारियों को शीघ्र ही इकाई को सक्रिय करने का निर्देश दिया गया। बैठक में डॉ. उदय कुमार, डॉ. लक्ष्मण यादव, डॉ. बबीता कुमारी, डॉ. दीपक त्रिपाठी, डॉ. लक्ष्मण यादव, डॉ. शबनम कुमारी, डॉ. सहर अफरोज, डॉ. सुभाष चन्द्र यादव, डॉ. सुनील कुमार सिंह, प्रो. सुभाष चन्द्र रॉय, डॉ. महेश कुमार, डॉ. गंगा सागर दीनबंधु, डॉ. कृष्ण कुमार, डॉ. शशि शेखर द्विवेदी, डॉ. दिलीप कुमार झा, डॉ. अवधेश झा, डॉ. भवेश कुमार, डॉ. मो. मंजर हुसैन, डॉ. वृंदावन लाल जाटव, प्रो. कुमार नरेंद्र नीरज, डॉ. सुभाष चन्द्र यादव, डॉ. नीतिका सिंह, डॉ. शगुफ्ता खानम, डॉ. सुनीता कुमारी, डॉ. विपिन कुमार, डॉ. दीपक त्रिपाठी सहित विभिन्न कॉलेजों के कार्यक्रम पदाधिकारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।