घनश्यामपुर में बंद का मिलाजुला असर
घनश्यामपुर में सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ भीम आर्मी के आह्वान पर भारत बंद का मिला जुला असर दिखाई दिया। पाली बाजार में मुख्य चौक के पास सड़क जाम की गई। अधिकांश दुकानें खुली रहीं, जबकि सरकारी...
घनश्यामपुर। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा संविधान में अनुसूचित जाति तथा जनजाति के आरक्षण में वर्गीकरण के फैसले के खिलाफ भीम आर्मी के आह्वान पर देशव्यापी भारत बंद का वुधवार को घनश्यामपुर में मिला जुला असर दिखाई दिया। पार्टी के वरिष्ठ नेता जवाहर प्रसाद के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पाली बाजार में मुख्य चौक के पास सड़क को जाम कर दिया। अधिकांश दुकानें खुली रहीं। सरकारी दफ्तरों, स्कूलों, बैंकों आदि में काम काज सामान्य दिनों की तरह हुआ। सड़कों पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा। इस मौके पर हरेबम पासवान, जागेश्वर पासवान, राजेंद्र राम, कुणाल कुंदन,मनोज पासवान, देवशंकर पासवान,ललित पासवान सहित उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।