Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाMithilanchal Orthopedic Association Hosts Workshop and CME in Darbhanga

विशेषज्ञ ने टेढ़ी हड्डी को सीधा करने का बताया तरीका

दरभंगा में मिथिलांचल ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन ने बिहार ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के सहयोग से वर्कशॉप और सीएमई का आयोजन किया। प्रमुख वक्ता प्रो. डॉ. मनीष धवन ने टेढ़ी हड्डी के उपचार पर जानकारी दी। कार्यक्रम में...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाMon, 9 Sep 2024 01:14 AM
share Share

दरभंगा। मिथिलांचल ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन ने बिहार ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को शहर के एक होटल में वर्कशॉप व सीएमई का आयोजन किया। वर्कशॉप में मेंटर सर गंगाराम हॉस्पिटल, दिल्ली में कार्यरत प्रो. डॉ. मनीष धवन ने टेढ़ी हड्डी को सीधा करने के बारे में बारीकी से बताया। इसके बाद सीएमई का आयोजन हुआ। इसका संचालन डॉ. गौरी शंकर झा, ज्ञान रंजन, प्रत्यूष पराग और डॉ. होडा ने किया। चेयरमैन की भूमिका में डॉ. अनिल कुमार, डॉ. एसके सिन्हा, डॉ. आरके प्रसाद, डॉ. आरबी खेतान, डॉ. प्रवीण कुमार, डॉ. जितेंद्र कुमार, डॉ. आलोकानंद व डॉ. भुवन सिंह थे। मुख्य वक्ता पटना से डॉ. अमूल्य सिंह, डॉ. विनोद ठाकुर, डॉ. एके सिन्हा, डॉ. महेश प्रसाद, डॉ. प्रवीण साहू, डॉ. राजीव आनंद, डॉ. समशुल होदा, डॉ. अर्णव सिन्हा, डॉ. गुरुदेव, पूर्णिया से डॉ. केएस आनंद, किशनगंज से डॉ. सुशांत शेखर, डॉ. पंकज कुमार, दरभंगा से डॉ. एसएन सर्राफ, डॉ. अमित कुमार, डॉ. जियूल होडा, डॉ. नीरज सिंह, डॉ. प्रियंक दीपक, डॉ. पंकज कुमार व डीएमसी ऑर्थोपेडिक विभाग के पीजी डॉ. शशांक शेखर ने प्रस्तुति दी।

स्वागत भाषण अध्यक्ष डॉ. एसके सिन्हा व धन्यवाद ज्ञापन मिथिलांचल ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के सचिव डॉ. गौरी शंकर झा ने दिया। कार्यक्रम में सभी चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। बिहार ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार व सचिव डॉ. प्रवीण साहू को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डॉ. राधिका रमण, डॉ. रामाशीष यादव, श्रवण यादव, गोविंद झा, आरएस पंडित, मनीष कुमार व डीएमसी के ऑर्थोपेडिक विभाग के सभी पीजी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें