Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाMinister Vijay Chaudhary Inspects Kosi West Embankment Breach Engineer Stumped

मंत्री के सवाल पर निरुत्तर हुए मुख्य अभियंता

गौड़ाबौराम में जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ने कोसी पश्चिमी तटबंध के टूटान स्थल का मुआयना किया। उन्होंने ब्रीच की लंबाई और गहराई के बारे में सवाल किया, लेकिन अभियंता सही उत्तर नहीं दे पाए। मंत्री ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाTue, 8 Oct 2024 01:08 AM
share Share

गौड़ाबौराम। कोसी पश्चिमी तटबंध के टूटान स्थल का मुआयना करने पहुंचे विभागीय मंत्री विजय चौधरी के सवाल पर विभाग के एक वरिष्ठ अभियंता निरुत्तर रह गये। हुआ यह कि जल संसाधन मंत्री अपने पूर्व निर्धारित समय के अनुसार कोसी पश्चिमी तटबंध के 38.45 किमी बिंदु का मुआयना करने पहुंचे। वहां उन्होंने फ्लड फाईिंटग का काम करा रहे एक मुख्य अभियंता स्तर के अधिकारी से पूछा कि ब्रीच की लंबाई और गहराई कितने मीटर की है तो वे समुचित जबाव देने के बजाय अकबका गये। मंत्री ने ब्रीच की तेज धारा में बगैर सखुआ पाइलिंग के सैंड बैग डालने पर रोक लगाने को कहा। तटबंध के टूटान स्थल पर प्रतिनियुक्त अभियंता से सटीक उत्तर नहीं मिलने पर मंत्री ने ब्रीच फिलिंग में सैंड बैग डालना बंद करने को कहा। कहा कि इससे तटबंध को कोई फयदा नहीं होगा। बोरे को पानी का करंट भसा कर ले जा रही है। नाप-जोखकर आगे का काम किजिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें