किसी भी भाषा में व्याकरण की शुद्धि सबसे जरूरी : डॉ. गुप्ता
दरभंगा में ललित नारायण मिथिला विवि के मनोविज्ञान विभाग द्वारा विश्व मानसिक स्वास्थ्य के उपलक्ष्य में त्रिदिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। भाषण प्रतियोगिता में छात्रों ने मानसिक स्वास्थ्य पर...
दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विवि के स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग में विश्व मानसिक स्वास्थ्य के उपलक्ष्य पर चल रहे त्रिदिवसीय मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम युवामनप्रबोध: के तहत मंगलवार को कार्यस्थल पर मानसिक स्वास्थ्य विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ. मनसा कुमारी सुल्तानिया ने की। निर्णायक मंडल के सदस्य हिंदी विभाग के सह आचार्य डॉ. आनंद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि भाषण प्रतियोगिता में व्याकरण की शुद्धि का सबसे ज्यादा महत्व है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को भाषा की शुद्धता पर बल देने के साथ-साथ विषय को छोटे-छोटे वाक्य में रखने के लिए प्रेरित किया। विषय प्रस्तुतिकरण के संदर्भ में उन्होंने कहा कि भाषागत व्याकरण की त्रुटियां कम से कम हो। उन्होंने कहा कि भाषण प्रतियोगिता से छात्र-छात्रा का आत्मविश्वास बढ़ता है, ऐसा आयोजन हर विभाग में होना चाहिये।
सीएम कॉलेज के संस्कृत विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. संजीत कुमार झा सरस ने कहा कि व्यक्ति के जीवन में श्रवण, मनन एवं निदिध्यासन का महत्व बढ़ने से अच्छे वक्तृत्व कला का विकास किया जा सकता है। मन व्यक्ति को विषय के प्रति आकर्षित करता है, लेकिन उसको नियंत्रित रखने की आवश्यकता होती है, नहीं तो वह मनुष्य को समाप्त तक कर सकता है।
इतिहास विभाग के सहायक आचार्य डॉ. अमिताभ कुमार ने प्रतिभागियों के भविष्य के लिए मार्गदर्शन दिया तथा मानसिक स्वास्थ्य की प्रासंगिकता पर बल देते हुए भगवान बुद्ध के विचारों को आत्मसात करने का आह्वान किया। उन्होंने बुद्ध के अष्टांगिक मार्ग से मानसिक व्याधि के निदान को रेखांकित किया। प्रतियोगिता में विवि के विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और विषय के प्रति अपने अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम के आयोजन सचिव सह विवि के उप खेल पदाधिकारी अमृत कुमार झा ने बताया कि मनोविज्ञान विभाग की ओर मानसिक जागरूकता कार्यक्रम युवामनप्रबोध के तहत सोमवार को क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम का समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह बुधवार को युवाओं में मानसिक स्वास्थय विषय पर वेबिनार के साथ किया जाएगा। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अनीस अहमद ने किया। कार्यक्रम में डॉ. ध्रुव कुमार, डॉ. मो. ज्या हैदर, प्रेम कुमार प्रसाद, अमन कुमार मिश्रा सहित कई शिक्षक, कर्मी व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।