अपहरण मामले में पांच पर एफआईआर दर्ज
बहेड़ी में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के अपहरण का आरोप लगाते हुए पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई। उसने कहा कि आरोपित शराब के नशे में उसके घर आए और उसकी पत्नी का अपहरण कर लिया, साथ में चार भड़ी...
Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाTue, 15 Oct 2024 12:05 AM
बहेड़ी। थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी का अपहरण कर लेने का आरोप लगाकर पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई है। उसने कहा है कि हरहच्चा के विकास यादव व संजीत यादव शराब के नशे में विभा देवी, खुशबू देवी व रागनी कुमारी के साथ मिलकर उसके घर गाली-गलौज करते हुए पहुंचे। आरोपित उसकी पत्नी को खोजते हुए उसके पिता को धमकी देने लगे। बाद में आरोपितों ने उसकी पत्नी का मायके जाने के रास्ते से अपहरण कर लिया। उन्होंने चार भड़ी सोने का जेवर व 80 हजार नगद के साथ पत्नी का अपहरण करने का आरोप लगाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।