डीएमसीएच में सुरक्षा गार्ड ने बच्ची को मां से मिलाया
दरभंगा के डीएमसीएच के सेंट्रल ओपीडी में एक छोटी बच्ची को खो जाने पर अफरातफरी मच गई। परिजनों की खोजबीन के बाद सुरक्षा सुपरवाइजर ने बच्ची को अपने संरक्षण में लिया। 45 मिनट बाद उसकी मां को ढूंढा गया, जो...
दरभंगा। डीएमसीएच के सेंट्रल ओपीडी में शनिवार को मरीजों की भीड़ के बीच एक छोटी बच्ची को रोते-बिलखते देख लोगों में अफरातफरी मच गई। काफी देर तक खोजबीन करने के बाद बच्ची के परिजनों के नहीं मिलने से लोगों ने इसकी सूचना सुरक्षा सुपरवाइजर प्रमोद पाठक को दी। अविलंब वहां पहुंचकर उन्होंने बच्ची को अपने संरक्षण में ले लिया। काफी देर तक परिजनों के सामने नहीं आने पर बच्ची के सिलसिले में अनाउंसमेंट कराई गई। बावजूद इसके परिजनों का पता नहीं लगाया जा सका। इसके बाद बच्ची को गोद में लेकर सुरक्षा गार्ड ओपीडी में चारों ओर चक्कर लगाने लगे। करीब 45 मिनट बाद बच्ची की मां को ढूंढा जा सका। बच्ची के मिलने से उसकी मां ने राहत की सांस ली। उन्होंने बताया कि तीन बच्चों के साथ वे इलाज कराने कादिराबाद से डीएमसीएच आई हैं। वे डॉक्टर के चैंबर में गईं हुई थीं। इसी दौरान अन्य बच्चों से हाथ छुड़ा बच्ची वहां से निकल गई थी। लापरवाही को लेकर सुरक्षा कर्मियों ने महिला की क्लास लगाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।