Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाLost Girl Found After Chaos at Darbhanga DMCH OPD

डीएमसीएच में सुरक्षा गार्ड ने बच्ची को मां से मिलाया

दरभंगा के डीएमसीएच के सेंट्रल ओपीडी में एक छोटी बच्ची को खो जाने पर अफरातफरी मच गई। परिजनों की खोजबीन के बाद सुरक्षा सुपरवाइजर ने बच्ची को अपने संरक्षण में लिया। 45 मिनट बाद उसकी मां को ढूंढा गया, जो...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSun, 22 Sep 2024 12:29 AM
share Share

दरभंगा। डीएमसीएच के सेंट्रल ओपीडी में शनिवार को मरीजों की भीड़ के बीच एक छोटी बच्ची को रोते-बिलखते देख लोगों में अफरातफरी मच गई। काफी देर तक खोजबीन करने के बाद बच्ची के परिजनों के नहीं मिलने से लोगों ने इसकी सूचना सुरक्षा सुपरवाइजर प्रमोद पाठक को दी। अविलंब वहां पहुंचकर उन्होंने बच्ची को अपने संरक्षण में ले लिया। काफी देर तक परिजनों के सामने नहीं आने पर बच्ची के सिलसिले में अनाउंसमेंट कराई गई। बावजूद इसके परिजनों का पता नहीं लगाया जा सका। इसके बाद बच्ची को गोद में लेकर सुरक्षा गार्ड ओपीडी में चारों ओर चक्कर लगाने लगे। करीब 45 मिनट बाद बच्ची की मां को ढूंढा जा सका। बच्ची के मिलने से उसकी मां ने राहत की सांस ली। उन्होंने बताया कि तीन बच्चों के साथ वे इलाज कराने कादिराबाद से डीएमसीएच आई हैं। वे डॉक्टर के चैंबर में गईं हुई थीं। इसी दौरान अन्य बच्चों से हाथ छुड़ा बच्ची वहां से निकल गई थी। लापरवाही को लेकर सुरक्षा कर्मियों ने महिला की क्लास लगाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें