Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsLNMU Wins Chancellor Trophy Kabaddi Championship 2024

महिला कबड्डी टीम चैंपियन व पुरुष कबड्डी टीम बनी उप विजेता

दरभंगा। चांसलर ट्रॉफी कबड्डी प्रतियोगिता 2024 का समापन 19 अक्टूबर को पटना में हुआ। लनामिवि की महिला टीम चैंपियन बनी, जबकि पुरुष टीम उप विजेता रही। राज्यपाल और शिक्षा मंत्री ने समारोह में भाग लिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 19 Oct 2024 08:21 PM
share Share
Follow Us on

दरभंगा। राजभवन द्वारा आयोजित चांसलर ट्रॉफी अंतर विवि कबड्डी प्रतियोगिता 2024 का पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, पटना में 19 अक्टूबर को समापन हो गया। इसमें लनामिवि की महिला कबड्डी टीम चैंपियन तथा पुरुष कबड्डी टीम उप विजेता बनी। समापन समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार एवं राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चोंग्थू ने विशिष्ट अतिथि के रूप में हिस्सा लिया। समारोह में बिहार के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति एवं कुलसचिव ने भी शिरकत की। इस प्रतियोगिता में बिहार के 23 विश्वविद्यालयों ने भाग लिया था। इसमें पुरुष वर्ग में 23 तथा महिला वर्ग में 16 टीमों ने भाग लिया।

इस प्रतियोगिता में लनामिवि की महिला एवं पुरुष कबड्डी टीम ने भी भाग लिया था। शनिवार को प्रथम फ़ाइनल मैच राज्यपाल के समक्ष लनामिवि की महिला कबड्डी टीम एवं वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा की महिला कबड्डी टीम के बीच खेला गया। इसमें लनामिवि की टीम ने मुकाबले में 40-27 अंकों के अंतर से वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय को पराजित करते हुए चांसलर ट्रॉफी के महिला वर्ग का चैंपियनशिप अपने नाम किया।

वहीं, पुरुष वर्ग का फाइनल लनामिवि की कबड्डी टीम तथा मगध विवि, बोधगया के बीच खेला गया जिसमें मगध विवि ने 33-27 अंकों से मैच अपने नाम किया। लनामिवि के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने इस प्रतियोगिता में विशेष रुचि रखते हुए लनामिवि के मैचों को देखा तथा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। प्रो. चौधरी ने कहा कि मुझे बेहद खुशी है कि राज्यपाल के समक्ष हमारे विश्वविद्यालय की टीम ने अपनी शक्ति एवं साहस का शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने दोनों टीमों के टोली प्रबंधक, टोली प्रशिक्षक एवं सहायक टोली प्रशिक्षक को भी बधाई दी।

विवि के खेल पदाधिकारी प्रो. अजय नाथ झा ने भी खिलाड़ियों की उपलब्धियों पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि इस उपलब्धि का श्रेय मुख्य रूप से कुलपति के कुशल मार्गदर्शन और खिलाड़ियों के अथक प्रयासों को जाता है। विवि के उप खेल पदाधिकारी अमृत कुमार झा ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी। ज्ञात हो कि महिला कबड्डी प्रतियोगिता में अंजलि भारती को बेस्ट रेडर ऑफ टूर्नामेंट के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें