कॉलेजों में इंटरनल ऑडिट करना जरूरी : वीसी
दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने कॉलेजों में इंटरनल ऑडिट और वोकेशनल कोर्स शुरू करने पर जोर दिया। उन्होंने कॉलेजों में मेंटरशिप, ऑनलाइन कक्षाएं, और छात्रसंघ...
दरभंगा। कॉलेजों में इंटरनल ऑडिट करना आवश्यक है। इसके साथ ही परीक्षा के दौरान सुबह के सत्र में कक्षाएं आयोजित की जाए। सप्ताह में दो कक्षा ऑनलाइन मोड में सुनिश्चित करें। सभी विभागों में मेंटरशिप जरूरी है। इसके समीक्षा की जिम्मेवारी प्रधानाचार्यों की है। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने अंगीभूत कॉलेजों के प्रधानाचार्यों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए ये बातें कही।
मधुबनी जिले के कॉलेजों के प्रधानाचार्यों के साथ मंगलवार को बैठक करते हुए कुलपति प्रो. चौधरी ने कहा कि सभी अंगीभूत कॉलेज कम से कम एक वोकेशनल कोर्स प्रारंभ करें। कोर्स की शुल्क संरचना, सीटों का ब्योरा आदि विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराएं। आगामी छात्रसंघ चुनाव की तैयारी को लेकर कुलपति ने कॉलेज स्तर पर पांच संसदीय कमेटी का गठन करने का निर्देश दिया। कॉलेजों में नई शिक्षा नीति 2020 के कार्यान्वयन में प्राचार्य के अलावा त्रि-सदस्यीय कमेटी का गठन करने को कहा। कुलपति ने कॉलेजों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए प्रधानाचायार्ें को टेबुलर चार्ट बनाकर कुलसचिव कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया।
बैठक में कॉलेजों में डीसीआर-वन व कैश बुक की स्थिति, ऑडिट आपत्ति उत्तर स्थिति, आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के वेतन भुगतान की स्थिति, नई शिक्षा नीति के आलोक में प्रचलित बिंदुओं के निष्पादन, कॉलेजों के भवनों में अग्निशमन यंत्रों की स्थिति के साथ-साथ अग्नि ऑडिट प्रक्रिया और आग से बचाव के उपायों पर गंभीरता से चर्चा हुई। कुलपति ने मानसून से पूर्व भवनों पर सोलर पैनल, बिजली छड़ें अथवा अरेस्टर की अधिष्ठापना का संज्ञान लेते हुए इंजीनियरिंग अनुभाग को कुलसचिव से प्रशासनिक अनुमोदन प्राप्त करके ही अरेस्टर की स्थापना का सुझाव दिया।
कॉलेजों में संचालित विस्तार केंद्रों के माध्यम से छात्रों की समस्याओं के निष्पादन की मॉनिटरिंग पर बल देते हुए छात्रों की समस्याओं के निदान को त्वरित निष्पादन के सख्त निर्देश दिए। बैठक में मधुबनी जिला के अंगीभूत कॉलेजों के प्रधानाचार्य, कुलसचिव डॉ. अजय कुमार पंडित, परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार ओझा, सीसीडीसी डॉ. महेश सिन्हा सहित विवि के कई पदाधिकारी उपस्थित थे। बुधवार को समस्तीपुर एवं बेगूसराय जिले के अंगीभूत कॉलेजों की समीक्षा होनी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।