Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाLNMU Releases Fourth Selection List for Undergraduate Admissions 2024-28

स्नातक में 19 सितंबर तक होगा नामांकन

दरभंगा के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2024-28) के लिए चतुर्थ चयन सूची जारी की है। नामांकन 19 सितंबर तक किया जाएगा। डीएसडब्ल्यू प्रो. विजय कुमार यादव ने बताया कि चार...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाTue, 10 Sep 2024 12:43 AM
share Share

दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विवि में स्नातक प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2024-28) में नामांकन के लिए चतुर्थ चयन सूची सोमवार को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। चतुर्थ सूची के अनुसार 19 सितंबर तक कॉलेजों में नामांकन लिया जाएगा। डीएसडब्ल्यू प्रो. विजय कुमार यादव ने बताया कि चार वर्षीय स्नातक के प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए 25 अगस्त से सात सितंबर तक रिक्त सीटों के विरुद्ध पुन: ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। चतुर्थ सूची में पूर्व से अनामांकित तथा नया आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं को शामिल किया गया है। चतुर्थ चयन सूची के आधार पर 10 से 19 सितंबर तक आवंटित कॉलेज में ही नामांकन लिया जाएगा। नामांकन से पूर्व छात्र-छात्राओं को विवि की वेबसाइट पर आवेदन आईडी एवं जन्म तिथि या यूजर आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन कर अपना चयन पत्र डाउनलोड करना होगा। नामांकन के लिए चयन पत्र का होना अनिवार्य है।

बता दें कि लनामिवि के 43 अंगीभूत एवं 35 संबद्ध कॉलेजों में कुल 37 विषयों की तीन लाख पांच हजार 449 सीटों पर नामांकन के लिए प्रक्रिया शुरू की गई थी। 20 अप्रैल से पांच जून तक 29 विषयों में नामांकन के लिए एक लाख 75 हजार 395 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किए थे। शेष आठ विषयों में नामांकन के लिए एक भी आवेदन नहीं मिला था। डीएसडब्ल्यू प्रो. यादव के अनुसार इनमें से लगभग एक लाख 24 हजार छात्र-छात्राओं का नामांकन ही अब तक हो सका है।

छह माह का सेमेस्टर, नामांकन में लगे पांच माह

छह माह के सेमेस्टर में नामांकन प्रक्रिया में ही पांच माह लग गए। डीएसडब्ल्यू प्रो. यादव ने बताया कि चतुर्थ सूची से नामांकन के बाद प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी। बता दें कि नामांकन प्रक्रिया 20 अप्रैल को शुरू हुई थी। पांच जून तक आवेदन लिए गए थे। 22 जून को प्रथम चयन सूची जारी हुई, जिससे चार जुलाई तक लगभग एक लाख छात्र-छात्राओं के नामांकन हुए। दूसरी सूची 10 जुलाई को जारी हुई और 13 जुलाई तक नामांकन लिया गया। 29 जुलाई से स्पॉट राउंड शुरू किया गया, लेकिन गड़बड़ी सामने आने के बाद इसे निरस्त करना पड़ा। पुन: 14 अगस्त को तृतीय सूची जारी कर 20 अगस्त तक नामांकन लिया गया, लेकिन 50 हजार से अधिक अभ्यर्थी नामांकन से वंचित ही रहे। इसके बाद 25 अगस्त से सात सितंबर तक पुन: आवेदन लेकर नौ सितंबर को चतुर्थ चयन सूची जारी की गई है। इस दौरान पूर्व में आवेदन कर चुके छात्रों को विषय परिवर्तन का मौका भी दिया गया। गौरतलब है कि दूसरी चयन सूची के बाद नामांकन में आरक्षण की बाध्यता समाप्त कर दी गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें