पीजी नामांकन के लिए 30 हजार से अधिक आवेदन
दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में पीजी सत्र 2024-26 में सामान्य शुल्क के साथ आवेदन की समय सीमा समाप्त हो गई है। विलंब शुल्क के साथ आवेदन 21 सितंबर तक जमा होंगे। अब तक 30,236 आवेदन प्राप्त...
दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में पीजी सत्र 2024-26 में नामांकन के लिए सामान्य शुल्क के साथ आवेदन की समय सीमा बुधवार को संपन्न हो गई है। अब विलंब शुल्क के साथ 21 सितंबर तक आवेदन जमा होगा। अब तक 30 हजार से अधिक आवेदन जमा हो चुके हैं। इस सत्र में पीजी नामांकन के लिए सर्वाधिक आवेदन प्राप्त होने की संभावना है। डीएसडब्ल्यू प्रो. विजय कुमार यादव ने बताया कि बुधवार को अपराह्न तीन बजे तक 30 हजार 236 छात्र-छात्राओं के आवेदन पूर्ण रूप से जमा हो चुके हैं। पंजीयन कराने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या 38 हजार 836 पहुंच चुकी है। विलंब शुल्क के साथ 19 से 21 सितंबर तक आवेदन जमा होगा। डीएसडब्ल्यू ने बताया कि पीजी नामांकन के लिए इस सत्र में सर्वाधिक आवेदन प्राप्त होने वाला है। बता दें कि पीजी सत्र 2023-25 में नामांकन के लिए 30 हजार 860 आवेदन, जबकि पीजी सत्र 2022-24 में नामांकन के लिए 26 हजार 160 आवेदन प्राप्त हुए थे। इस सत्र में आवेदन के लिए तीन दिन शेष हैं, जबकि आवेदनों की संख्या 30 हजार को पार कर चुकी है।
जारी शेड्यूल के अनुसार 21 सितंबर को आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद दो अक्टूबर को प्रथम चयन सूची जारी होगी और उसके आधार पर चार से 15 अक्टूबर तक विवि के पीजी विभागों एवं कॉलेजों में नामांकन लिया जाएगा। डीएसडब्ल्यू प्रो. यादव ने बताया कि पूर्व में निर्धारित शुल्क 750 रुपये के साथ आठ से 18 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए है। विलंब शुल्क 100 रुपये के साथ 19 से 21 सितंबर तक आवेदन जमा होगा। औपबंधिक सूची 23 सितंबर को जारी होगी। सूची में किसी प्रकार की त्रुटि हो तो आवेदित विषय एवं प्रतिष्ठा विषय के अंक को छोड़कर ऑनलाइन सभी प्रकार की त्रुटि का सुधार 24 व 25 सितंबर तक छात्र कर सकेंगे।
यदि किसी छात्र-छात्रा का प्रतिष्ठा विषय के अंक ऑनलाइन आवेदन भरने के क्रम में गलत हो गया हो तो मूल अंकपत्र के साथ ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि से पहले डीएसडब्ल्यू से संपर्क कर सुधार करा सकते हैं। कंबाइंड मेरिट लिस्ट 27 सितंबर को जारी होगा और प्रथम चयन सूची दो अक्टूबर को जारी कर चार से 15 अक्टूबर तक नामांकन लिया जाएगा। बता दें कि नामांकन समिति के निर्णय के आलोक में नामांकन प्रक्रिया 28 अगस्त से और 27 सितंबर से नए सत्र की कक्षाएं शुरू होनी थी, लेकिन तकनीकी कारणों से यह शेड्यूल रद्द करना पड़ा। अब 17 अक्टूबर से नए सत्र की कक्षाएं शुरू होगी।
डीएसडब्ल्यू प्रो. विजय कुमार यादव ने बताया कि इस बार पीजी में नामांकन के लिए सबसे अधिक आवेदन हो रहे हैं। जो छात्र-छात्रा अब तक आवेदन नहीं कर सके हैं, वे 21 तक अपना आवेदन जमा कर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।