नामांकन के लिए आवेदन अब सात तक
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम सेमेस्टर के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर अब सात सितंबर कर दी गई है। पहले यह तिथि 31 अगस्त थी। कुलपति ने छात्रों को आवेदन का एक और मौका दिया है। छात्र...
दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2024-28) में नामांकन के लिए आवेदन की समय सीमा बढ़ा दी गई है। अब छात्र-छात्राएं सात सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। पूर्व में आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित थी। डीएसडब्ल्यू प्रो. विजय कुमार यादव ने बताया कि तृतीय चयन सूची से नामांकन के बाद भी लगभग 54 हजार छात्र-छात्राएं अभी भी नामांकन से वंचित हैं तथा हजारों छात्र नामांकन के लिए ससमय आवेदन नहीं कर सके। इस स्थिति में कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने नामांकन के लिए छात्रों को आवेदन करने का पुन: एक अवसर प्रदान किया है। वैसे छात्र-छात्रा जो पूर्व में आवेदन करने से वंचित रह गए, वे मेजर विषय के रूप में जंतु विज्ञान, इतिहास एवं हिंदी को छोड़कर अन्य सभी विषयों में रिक्त सीटों के विरुद्ध ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विषयवार रिक्तियों वाले कॉलेजों की सूची ऑनलाइन आवेदन के क्रम में डिस्प्ले होगा जिसमें से छात्र केवल एक कॉलेज का चयन करेंगे।
पूर्व में आवेदन कर चुके छात्र-छात्रा भी विषय बदलना चाहें तो अपने आईडी एवं पासवर्ड से लॉग-इन करते हुए आवेदन कर सकेंगे। इन्हें भी केवल एक कॉलेज का चयन करना होगा। जंतु विज्ञान, इतिहास एवं हिंदी विषय में केवल वहीं छात्र-छात्रा पुन: आवेदन कर सकेंगे जिन्होंने पूर्व में भी इन विषयों में ही आवेदन किया हो। गौरतलब है कि पूर्व में जारी कार्यक्रम के अनुसार दो सितंबर को आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं की चतुर्थ चयन सूची जारी होनी थी और तीन से सात सितंबर तक कॉलेजों में नामांकन होना था। आवेदन की तिथि बढ़ने से नामांकन प्रक्रिया एक बार पुन: आगे बढ़ चुकी है। बता दें कि स्नातक प्रथम सेमेेस्टर में नामांकन की प्रक्रिया 20 अप्रैल से चल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।