पांच पीओ की हुई नियुक्ति व सेवा विस्तार
दरभंगा। लनामिवि के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने मधुबनी, समस्तीपुर और बेगूसराय जिलों के कॉलेजों में एनएसएस इकाइयों के कार्यक्रम पदाधिकारियों की नियुक्ति और सेवा विस्तार की घोषणा की है। नवनियुक्त...
दरभंगा। लनामिवि के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी के आदेशानुसार मधुबनी, समस्तीपुर व बेगूसराय जिले में स्थित कॉलेजों की एनएसएस इकाइयों के लिए कार्यक्रम पदाधिकारियों की नियुक्ति तथा सेवा विस्तार किया गया है। इनमें एसके महिला कॉलेज, बेगूसराय में मनोविज्ञान की प्राध्यापिका डॉ. साधना कुमारी शर्मा, संत कबीर कॉलेज, समस्तीपुर में हिन्दी के प्राध्यापक डॉ. अरुण कुमार तथा जेएन कॉलेज, मधुबनी में समाजशास्त्र के प्राध्यापक हिमांशु शेखर को तीन वर्षों के कार्यकाल तक कार्यक्रम पदाधिकारी बनाया गया है। वहीं, आरबी कॉलेज, दलसिंहसराय में हिन्दी के प्राध्यापक डॉ. सुनील कुमार सिंह तथा एमआरजेडी कॉलेज, बेगूसराय में राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक डॉ. रवीन्द्र कुमार मुरारी का बतौर कार्यक्रम पदाधिकारी एक वर्ष की सेवा विस्तारित की गई है। विवि के एनएसएस समन्वयक डॉ. आरएन चौरसिया ने इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए बताया कि तीन नये पदाधिकारियों के चयन के लिए शिक्षकों के नाम की सूची तथा सेवा विस्तार के लिए अनुरोध पत्र पहले ही संबंधित प्रधानाचार्यों ने विवि को भेजा था। संबंधित पदाधिकारियों के योगदान का प्रतिवेदन संबद्ध कॉलेजों से 15 दिनों के भीतर विवि भेजना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि नवनियुक्त एवं अप्रशिक्षित सभी पदाधिकारियों को शीघ्र ही कोलकाता के नरेंद्रपुर स्थित रामकृष्ण आश्रम में प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।