°स्नातक द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा 23 से शुरू
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में स्नातक द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा 23 सितंबर से 16 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी। चार जिलों में 47 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा दो पालियों में होगी, जिसमें...
दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में स्नातक द्वितीय सेमेस्टर (सत्र 2023-27) की परीक्षा 23 सितंबर से शुरू होगी। 16 अक्टूबर तक चलने वाली इस परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। विवि क्षेत्रांतर्गत चार जिलों में कुल 47 केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार ओझा ने बताया कि परीक्षा की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 10 से अपराह्न एक बजे तक तथा दूसरी पाली अपराह्न दो से शाम पांच बजे तक होगी। मेजर विषयों की परीक्षा ग्रुप आधारित होगी। इसके लिए सभी विषयों को छह ग्रुप में बांटा गया है। मेजर विषयों की परीक्षा 23 से 25 सितंबर तक दो पालियों में होगी। 23 को पहली पाली में ग्रुप ए तथा दूसरी पाली में ग्रुप बी, 24 को पहली पाली में ग्रुप सी तथा दूसरी पाली में ग्रुप डी और 25 को पहली पाली में ग्रुप ई तथा दूसरी पाली में ग्रुप एफ के विषयों की परीक्षा होगी।
माइनर विषयों की परीक्षा भी दो पालियों में होगी। 26 सितंबर को पहली पाली में इतिहास, जबकि दूसरी पाली में राजनीति विज्ञान, जंतु विज्ञान, संस्कृत व उर्दू की परीक्षा होगी। 27 सितंबर को पहली पाली में साइकोलॉजी, फिजिक्स, एआईएच, एडवरटीजमेंट मैनेजमेंट, ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट एवं कॉरपोरेट अकाउंटिंग तथा दूसरी पाली में केमेस्ट्री, इंग्लिश, हिंदी व होम साइंस की परीक्षा होगी। 28 सितंबर को पहली पाली में ज्योग्राफी, एलएसडब्ल्यू, मैथिली, गणित, पर्शियन, फिलोसॉफी व सोशियोलॉजी तथा दूसरी पाली में बॉटनी, रूरल इकोनॉमिक्स, एंथ्रोपोलॉजी व इकोनॉमिक्स की परीक्षा होगी।
मल्टी डिसिप्लिनरी कोर्स (एमडीसी) के तहत 30 सितंबर को पहली पाली में पॉलिटिकल सांइस तथा दूसरी पाली में इतिहास, जंतु विज्ञान, संस्कृत व उर्दू की परीक्षा होगी। एक अक्टूबर को पहली पाली में साइकोलॉजी, फिजिक्स, एआईएच व म्यूजिक तथा दूसरी पाली में केमेस्ट्री, पर्शियन, हिंदी व होम साइंस की परीक्षा होगी। चार अक्टूबर को पहली पाली में भूगोल, एलएसडब्ल्यू, मैथिली, गणित, इंग्लिश, फिलोसॉफी व सोशियोलॉजी तथा दूसरी पाली में बॉटनी, रूरल इकोनॉमिक्स, मोनेटरी थ्योरी एंड फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस, एंथ्रोपोलॉजी, इकोनॉमिक्स व ड्रामा की परीक्षा होगी।
एबिलिटी इन्हांसमेंट कोर्स के तहत पांच अक्टूबर को पहली पाली में ग्रुप ए व बी के आर्टस विषयों तथा दूसरी पाली में ग्रुप सी व डी के आर्ट्स विषयों के छात्र-छात्राओं की इनवारमेंटल सांइस की परीक्षा होगी। सात अक्टूबर को पहली पाली में ग्रुप ई व एफ के आर्ट्स विषयों तथा दूसरी पाली में साइंस व कॉमर्स के छात्र-छात्राओं की इनवारमेंटल साइंस की परीक्षा होगी। वैल्यू एडेड कोर्स के अंतर्गत आठ अक्टूबर को ग्रुप ए से सी तक तथा दूसरी पाली में ग्रुप डी से एफ के सभी संकाय के बच्चे कंस्टीच्युशनल वैल्यूज एंड फंडामेंटल ड्यूटीज की परीक्षा देंगे। नौ अक्टूबर को पहली पाली में इमोशनल इंटेलिजेंस तथा दूसरी पाली में इथिक्स एंड वैल्यूज इन एनसिएंट इंडियन ट्रेडिशन की परीक्षा होगी।
स्कील इन्हांसमेंट कोर्स के अंतर्गत 15 अक्टूबर को पहली पाली में ग्रुप ए से सी तथा दूसरी पाली में ग्रुप डी से एफ के बच्चों की पर्सनालिटी डेवलपमेंट एंड कम्यूनिकेशन की परीक्षा होगी। अंतिम दिन 16 अक्टूबर को पहली पाली में कला संकाय की पटकथा लेखन तथा दूसरी पाली में विज्ञान संकाय के इंट्रोडक्शन टू क्लाउड कंप्यूटिंग तथा कॉमर्स संकाय के बिजनेस कम्यूनिकेशन की परीक्षा होगी।
जिलावार बनाए गए परीक्षा केंद्र
स्नातक द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा के लिए जिलावार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। विवि अंतर्गत चार जिलों में कुल 47 केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित होगी। दरभंगा एवं समस्तीपुर जिले में 14-14, जबकि मधुबनी में 12 तथा बेगूसराय में सात परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं।
मेजर विषयों के ग्रुप
ग्रुप ए - इतिहास, एलएसडब्ल्यू, पर्शियन, एंथ्रोपोलॉजी
ग्रुप बी - एकाउंट, एचआरएम, मैथिली मार्केटिंग, पोलिटिकल साइंस, संस्कृत,
ग्रुप सी - भूगोल, जंतु विज्ञान, दर्शनशास्त्र, अर्थशास्त्र
ग्रुप डी - बॉटनी, हिंदी, समाजशास्त्र, उर्दू, रूरल इकोनॉमिक्स, एआईएच
ग्रुप ई - मनोविज्ञान, भौतिकी, अंग्रेजी, म्यूजिक एंड ड्रामाटिक्स
ग्रुप एफ - रसायन विज्ञान, गृह विज्ञान, गणित
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।