डीएमसीएच में जीविका की ओर से जल्द शुरू होगी सफाई
दरभंगा में जीविका जिला कार्यालय में डीपीएम डॉ. ऋचा गार्गी की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें दीदियों द्वारा सफाई कार्य शुरू करने की योजना पर चर्चा की गई। चयनित दीदियों का काम जल्द शुरू होगा। एसपीएम...
दरभंगा। जीविका जिला कार्यालय में मंगलवार को डीपीएम डॉ. ऋचा गार्गी की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक हुई। इसमें डीएमसीएच में जीविका दीदियों की ओर से सफाई का काम जल्द शुरू करने की बात कही गयी। कहा गया कि इसके लिए दीदियों का चयन किया जा चुका है और पूरी रणनीति तैयार है। इस काम का विधिवत उद्घाटन जल्द ही किया जाएगा।
एसपीएम पुष्पेंद्र तिवारी ने कहा कि निर्धारित लक्ष्यों को समय पर प्राप्त करने के लिए सुदृढ़ संकल्प के साथ काम करने की आवश्यकता है। डॉ. गार्गी ने लोकोस एप में सभी जीविका दीदियों और जीविका सामुदायिक संस्थानों की प्रविष्टियों की सख्त निगरानी की आवश्यकता पर जोर दिया। एसपीएम समीर कुमार ने नॉन फॉर्म गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में सभी बीपीएम और वित्तीय समावेशन विषय के नोडल अधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में राज्य परियोजना प्रबंधक (नॉन फार्म) समीर कुमार, राज्य परियोजना प्रबंधक (बैंक एवं लिंकेज) पुष्पेंद्र तिवारी और प्रबंधक (नॉन फार्म) मुकेश तिवारी सुधांशु भी शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।