टूटान स्थल पर पहुंचे दीपंकर भट्टाचार्य
गौडाबौराम में भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कोसी पश्चिमी तटबंध के टूटने को सरकार की नाकामी बताया। उन्होंने कहा कि अगर समय पर मरम्मती की जाती, तो इतनी बड़ी तबाही से बचा जा सकता था। वहीं,...
गौडाबौराम। भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि कोसी पश्चिमी तटबंध का ध्वस्त होना सरकार की नाकामी है।उन्होंने कहा कि सरकारी तंत्र यदि चौकस रहती और कोसी पश्चिमी तटबंध का समय पर मरम्मती और संधारण कार्य हुऐ होते तो तटबंध नहीं टूटता और इतनी बड़ी तबाही से बचा जा सकता था।भाकपा माले महासचिव रविवार को यहां कोसी पश्चिमी तटबंध के टूटान स्थल पर पहुंचकर बाढ से विस्थापित लोगों का हालचाल ले रहे थे। कनकी मुसहरी में पीड़ितों को करवाया भोजन
घनश्यामपुर। समाजसेवी नीतीश प्रभाकर चौधरी की ओर से रविवार को कनकी मुसहरी में राहत शिविर लगाकर कमला बलान नदी की बाढ़ से विस्थापित परिवारों को भोजन करवाया गया। श्री चौधरी जदयू के पूर्व विधायक स्व. प्रभाकर चौधरी के पुत्र हैं। कोसी तथा कमला बलान नदी की बाढ़ पीड़ितों की सहायता में इनकी सक्रियता की बाढ़ पीड़ितों ने मुक्तकंठ से सराहना की है। श्री चौधरी ने बताया कि रविवार को लगभग एक हजार लोगों को भोजन करवाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।