कलश स्थापना के लिए बेनीपुर में निकाली गई शोभायात्रा
बेनीपुर में कन्याओं ने गुरुवार को कलश शोभायात्रा निकाली। पूजा पंडालों में माता दुर्गा की प्रतिमा की अंतिम तैयारी की जा रही है। छिन्नमस्तिका भगवती मंदिर में शतचंडी पाठ का आयोजन किया गया। गुरु शांति धाम...
बेनीपुर। अनुमंडल क्षेत्र के नवादा, अधलोआम, हरिपुर दुर्गा काली मंदिर, गुरु शांति धाम बेनीपुर के अलावा अन्य गांवों के पूजा पंडालों से कन्याओं ने गुरुवार को कलश शोभायात्रा निकाली। नदी व तालाब में कलश भरकर पूजा स्थल पर कलश स्थापन किया गया। इधर, मूर्तिकार पूजा पंडाल में बन रहे मां दुर्गा की प्रतिमा को अंतिम तैयारी करने में जुटे हैं। छिन्नमस्तिका भगवती मंदिर अधलोआम में शतचंडी पाठ का संकल्प लिया गया। इस कार्य में मंदिर के प्रमुख पंडित अनिरुद्ध झा, मुदित मिश्र, सुजीत कुमार चौधरी बबलू, शंभूचंद्र यादव, शत्रुघन यादव, चंद्र किशोर यादव, आलोक यादव, गंगा प्रसाद यादव, डोमन दास बढ़-चढ़कर भाग लिया। वहीं गुरु शांति धाम बेनीपुर में महामंडलेश्वर लक्ष्मणानंद सरस्वती के नेतृत्व में 1051 कलशयात्रा निकाली गई, जिसमें कन्याओं के साथ महिलाओं ने भी हिस्सा लिया। मां दुर्गा का आवाहन कर विशेष पूजा-अर्चना शुरू की गई। इधर, जरिसो, बड़ी तरौनी, मुर्तुजापुर, हाबीभौआड़, बहेड़ा, बेनीपुर, माधोपुर, शिवराम, पोहद्दी, मौजमपुर, बिकूपट्टी, रमौली आदि जगहों के पूजा स्थल पर कलश शोभायात्रा निकाली गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।