बैठक में 323 प्रस्ताव अनुमोदित
कमतौल नगर पंचायत की सामान्य बोर्ड बैठक में मुख्य पार्षद रंजीत कुमार प्रसाद की अध्यक्षता में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। विधायक जीवेश कुमार ने चौक-चौराहों के सौंदर्यीकरण और डेंगू से बचाव के लिए फॉगिंग...
कमतौल। नगर पंचायत कमतौल अहियारी के सामान्य बोर्ड की बैठक मंगलवार को नगर पंचायत के सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद रंजीत कुमार प्रसाद ने की। इस दौरान पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक जीवेश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी प्रिंसी कुमारी व उपमुख्य पार्षद संतोष कुमार महतो सहित सभी ग्यारह वार्ड पार्षद मौजूद थे। बैठक में कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान विधायक जीवेश कुमार ने कहा कि कमतौल अहियारी नगर पंचायत के सभी चौक-चौराहे के सौंदर्यीकरण की सख्त आवश्यकता है। वर्तमान परिवेश में डेंगू मच्छर से बचाव के लिए कम से कम दो फॉगिंग मशीन की भी सख्त जरूरत है। उन्होंने नगर पंचायत की विभिन्न सीमाओं पर तोरण द्वार लगाने, मुख्य सड़क के किनारे होर्डिंग लगाने, नगर पंचायत कार्यालय, अशोक सम्राट भवन एवं कचरा डंपिंग के लिए जमीन उपलब्ध कराने के लिए सीओ से पत्राचार करने, महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई कर शेड का निर्माण करने, बस स्टैंड, टेंपो स्टैंड एवं कमतौल अहियारी पंचायत में लगने वाले हाट को नगर पंचायत के अधीन करने के लिए डीएम से पत्राचार करने, हर एक गली की सफाई नियमित कराने की बात कही। उन्होंने किसी भी कार्य में किसी भी अधिकारी द्वारा नजरअंदाज किये जाने पर फौरन उन्हें अवगत कराने की बात कही।
बैठक में गत बैठक की संपुष्टि के साथ नए 323 प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। इनमें मुख्य पार्षद के 29 प्रस्ताव, उप मुख्य पार्षद के 16 प्रस्ताव, वार्ड एक की पार्षद लीला देवी के 23 प्रस्ताव, वार्ड दो विक्रम कुमार ठाकुर के 15 प्रस्ताव, वार्ड तीन की पार्षद गायत्री देवी के 31 प्रस्ताव, वार्ड चार के पार्षद अजय कुमार साह के 24 प्रस्ताव, वार्ड पांच के पार्षद पुनानंद पासवान के 28 प्रस्ताव, वार्ड छह के पार्षद पप्पू साह के 23 प्रस्ताव, वार्ड सात की पार्षद आशा देवी के 24 प्रस्ताव, वार्ड आठ की पार्षद रुची कुमारी भगत के 33 प्रस्ताव, वार्ड नौ की पार्षद पिंकी देवी के 13 प्रस्ताव, वार्ड 10 के पार्षद रौशन कुमार के 26 प्रस्ताव एवं वार्ड 11 के पार्षद अभिषेक कुमार के 38 प्रस्ताव शामिल हैं। बैठक का संचालन कार्यपालक पदाधिकारी प्रिंसी कुमारी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन मुख्य पार्षद ने दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।