डॉ. नागेंद्र झा स्टेडियम में कबड्डी खिलाड़ियों की हुई चयन प्रतियोगिता
दरभंगा में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने डॉ. नागेंद्र झा स्टेडियम के इनडोर हॉल में कबड्डी चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया। विभिन्न कॉलेजों से प्रतिभागियों ने भाग लिया। चयनित खिलाड़ी 15 से 20...
दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विवि की ओर से डॉ. नागेंद्र झा स्टेडियम के इनडोर हॉल में शुक्रवार को कबड्डी चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस चयन प्रतियोगिता में विवि के विभिन्न कॉलेजों से प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। चयन प्रतियोगिता का शुभारंभ विवि के खेल पदाधिकारी प्रो. अजय नाथ झा ने किया। प्रो. झा ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 15 से 20 अक्टूबर तक बिहार राजभवन सचिवालय के तत्वाधान में चांसलर ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में बिहार राज्य के अंर्तगत आने वाले सभी विश्वविद्यालयों की महिला एवं पुरुष कबड्डी की टीम भाग लेगी।
इस प्रतियोगिता में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की सहभागिता और श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए विश्वविद्यालय के खेल विभाग की ओर से महिला व पुरुष वर्ग की कबड्डी टीम बनाने के लिए चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस चयन प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की कबड्डी टीम के लिए चयन किया जायेगा। चयनित खिलाड़ियों की टोली 15 से 20 अक्टूबर तक पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में बिहार के सभी विश्वविद्यालयों की कबड्डी टीम के साथ खेलेगी। इस मौके पर विवि के उप खेल पदाधिकारी अमृत कुमार झा, स्नातकोत्तर क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष डॉ. प्रियंका राय, चयनकर्ता के रूप में पवन सहनी, नरेंद्र पुनिया, राजीव कुमार सिंह मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।