जूनियर डॉक्टरों ने बंद किया काम
दरभंगा में डीएमसीएच के जूनियर डॉक्टरों ने शनिवार रात अचानक काम बंद कर दिया, जिससे इमरजेंसी विभाग में मरीजों का इलाज प्रभावित हुआ। यह कदम इमरजेंसी विभाग में हाल ही में हुए बवाल के विरोध में उठाया गया...
दरभंगा। डीएमसीएच में जूनियर डॉक्टरों ने शनिवार की रात करीब 11 बजे अचानक काम बंद कर दिया। जूनियर डॉक्टरों के काम बंद करने से इमरजेंसी विभाग में मरीजों का इलाज बाधित हो गया है। अस्पताल प्रबंधन ने पीओडी और एसओडी को मरीजों का इलाज सुनिश्चित करने को कहा है। जूनियर डॉक्टरों ने गायनी विभाग में भी इलाज ठप करा दिया। अगर वे काम पर नहीं लौटते हैं तो मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। माना जा रहा है कि चार दिनों पहले डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में हुए बवाल को लेकर जूनियर डॉक्टरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के विरोध में उन्होंने काम बंद कर दिया है। डीएमसीएच उपाधीक्षक डॉ. हरेंद्र कुमार ने जूनियर डॉक्टरों के काम बंद करने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि इमरजेंसी के अलावा विभिन्न विभागों में मरीजों का इलाज सुनिश्चित करने के लिए वरीय चिकित्सकों से अनुरोध किया गया है। अगर जूनियर डॉक्टर काम पर नहीं लौटते हैं तो विभिन्न विभागों में अतिरिक्त चिकित्सकों की तैनाती की जाएगी। जूनियर डॉक्टरों ने लिखित में कोई आवेदन नहीं दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।