Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाJ P Nadda Inaugurates Super Specialty Hospital in Darbhanga Enhances Healthcare Access

सुपर स्पेशियलिटी में दिल्ली एम्स जैसी सुविधाएं

दरभंगा में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया। अब मरीजों को बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। अस्पताल में आधुनिक सीटी स्कैन मशीन और कैथ लैब की सुविधा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 7 Sep 2024 07:16 PM
share Share

दरभंगा। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि सुपर स्पेशियलिटी इलाज के लिए मरीजों को अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा। डीएमसीएच के 210 बेड के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। दिल्ली के एम्स में जैसे आधुनिक ऑपरेशन और उपकरण हैं, वैसे ही ऑपरेशन थिएटर दरभंगा के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भी बनाए गए हैं। वे शनिवार को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद डीएमसी ऑडिटोरियम में लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में 126 स्लाइस की आधुनिक सीटी स्कैन मशीन लगाई गई है। मरीजों को इसका लाभ मिलेगा। अति आधुनिक कैथ लैब का निर्माण हुआ है। अब ऑपरेशन देखने पीजी और यूजी छात्रों को ओटी में नहीं जाना पड़ेगा। छात्र अपनी कक्षा में बैठकर ऑपरेशन का लाइव डिमॉन्सट्रेशन देख सकेंगे। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत 12 करोड़ परिवारों को मुफ्त इलाज का लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान जब पूरे विश्व में अर्थव्यवस्था चौपट हो गई थी तो सरकार ने देश में करोड़ों लोगों को मुफ्त वैक्सीन दी थी। उन्होंने कहा कि पूर्णिया, सारण, सीवान, बक्सर, झंझारपुर व जमुई में मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं। सभी 500 करोड़ के कॉलेज है। इसमें सीएम नीतीश कुमार का विशेष सहयोग रहा है।

बिहार में 12 की जगह अब 35 मेडिकल कॉलेज हो गए हैं। पीएम ने कहा है कि गांव-गांव में मेडिकल कॉलेज खुलेंगे। ये सही नीति निर्धारकों को चुनने का परिणाम है। इस मौके पर मंच पर जाले विधायक व पूर्व मंत्री जीवेश कुमार, बेनीपुर विधायक डॉ. विनय कुमार चौधरी, हायाघाट विधायक डॉ. रामचंद्र प्रसाद, अलीनगर विधायक मिश्री लाल यादव, केवटी विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा, कुशेश्वरस्थान विधायक अमन भूषण हजारी, विधान पार्षद सर्वेश कुमार व तरुण मौजूद थे। दरभंगा एम्स के निदेशक डॉ. माधवानंद कार,स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार सिंह व डीएमसीएच के प्रभारी अधीक्षक डॉ. यूसी झा भी मंच पर मौजूद थे।

राजद पर ली चुटकी, सूबे में उन दिनों चलता था अपहरण का उद्योग

पूर्व की राजद सरकार पर चुटकी लेते हुए नड्डा ने कहा कि कोई एक पत्थर दिखा दे जो दूसरों की ओर से लगाया गया हो। तब चिकित्सकों के अपहरण का उद्योग चलता था। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संयुक्त प्रयास से राज्य तेजी से विकास की ओर अग्रसर है।

‘अब तेल पिलावन-लाठी भजावन नहीं, विकास की है सरकार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने अपने भाषण के दौरान पूर्व की राजद सरकार पर चुटकी ली। उन्होंने कहा कि अब बिहार में लाठी भजावन, तेल पिलावन नहीं बल्कि विकास की सरकार है। उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा कि एक भी पत्थर दिखा दीजिए जो दूसरों के द्वारा लगाया गया हो। उन्होंने कहा कि पूर्व में डॉक्टरों का अपहरण करने का उद्योग चलता था। अंधेरा होने पर लोग अपने घरों में सिमट जाया करते थे। मंत्रियों के घरों से चोरी की गाड़ियां बरामद होती थीं। मौजूदा सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास की नई गाथा लिख रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें