पीजी वनस्पति शास्त्र विभाग में अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी 29 से
दरभंगा में 29-30 नवंबर को लनामिवि के पीजी वनस्पति शास्त्र विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने ब्रोशर का लोकार्पण किया। संगोष्ठी में देश-विदेश के...
दरभंगा। आगामी 29- 30 नवंबर को लनामिवि के पीजी वनस्पति शास्त्र विभाग अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी की तैयारी तेज हो गई। शुक्रवार को कुलपति कार्यालय में विभागाध्यक्षा प्रो. सविता वर्मा के साथ विभाग के अन्य शिक्षकों के सान्निध्य में कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने ब्रोशर का लोकार्पण किया। ‘रिसेंट एडवांसेस इन लाइफ साइंसेस: चैलेनजेस एंड ऑपोरचुनीटिस विषय पर होने वाली संगोष्ठी में देश के अलग-अलग विश्वविद्यालयों के अलावा वैश्विक स्तर के विद्वान शिरकत करेंगे। संगोष्ठी के मुख्य वक्ता काशी हिंदू विवि के वनस्पति शास्त्र विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. एनके दूबे होंगे। ब्रोशर लोकार्पण में डॉ. गजेंद्र प्रसाद, डॉ. अंकित कुमार सिंह और डॉ. ख्वाजा की उपस्थिति संगोष्ठी संयोजक मंडल के सदस्यों के तौर पर रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।