Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाInauguration of Tobacco Cessation Center at DMCH to Combat Health Risks

डीएमसीएच के टीबी-चेस्ट विभाग में खोला गया तंबाकू त्याग केंद्र

दरभंगा में डीएमसीएच के टीबी एंड चेस्ट विभाग में टोबैको सेंसेशन सेंटर की शुरुआत हुई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने इसका उद्घाटन किया। चिकित्सकों का कहना है कि तंबाकू सेवन से कैंसर सहित...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाWed, 25 Sep 2024 12:57 AM
share Share

दरभंगा। डीएमसीएच के सेंट्रल ओपीडी स्थित टीबी एंड चेस्ट विभाग में मंगलवार को टोबैको सेंसेशन सेंटर (तंबाकू त्याग केंद्र) की शुरुआत हुई। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने तंबाकू त्याग केंद्र का उद्घाटन ऑनलाइन किया। इस मौके पर विभिन्न विभागों के अध्यक्ष व अन्य चिकित्सक मौजूद थे। चिकित्सकों ने बताया कि तंबाकू के सेवन से हर वर्ष बड़ी संख्या में लोगों की जान जाती है। तंबाकू के सेवन से कैंसर के अलावा कई अन्य जानलेवा बीमारियों की चपेट में आने का खतरा बना रहता है। तंबाकू त्याग केंद्र के माध्यम से लोगों को इससे अवगत कराकर उन्हें तंबाकू को त्यागने के लिए जागरूक किया जाएगा। चिकित्सकों ने कहा कि केवल सिगरेट और बीड़ी ही नहीं बल्कि खैनी, गुटखा आदि का सेवन जानलेवा साबित हो सकता है।

तंबाकू त्याग केंद्र में तंबाकू का सेवन करने वालों को इसके दुष्प्रभाव से अवगत कराते हुए इसे त्यागने के लिए उनकी काउंसलिंग की जाएगी। साथ ही दवा देकर निकोटिन रिप्लेसमेंट में उनकी मदद की जाएगी। बता दें कि डब्ल्यूएचओ के अलावा नेशनल मेडिकल कमीशन की ओर से सरकारी अस्पतालों में तंबाकू त्याग केंद्र की स्थापना करने को कहा जा रहा था। इस मौके पर दरभंगा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. केएन मिश्रा, डीएमसीएच अधीक्षक डॉ. अलका झा, नोडल अधिकारी डॉ. मोहन पासवान, डॉ. हेमकांत झा, डॉ. विजेंद्र नाथ झा, डॉ. पीके लाल आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें