Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाIGNOU Extends Enrollment Deadline for July 2024 Session to October 31

इग्नू में अब 31 अक्टूबर तक होगा नामांकन

दरभंगा। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने जुलाई 2024 सत्र के लिए ऑनलाइन और ओडीएल मोड में नामांकन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। छात्र 27 अक्टूबर तक बिना विलंब शुल्क और 3 नवंबर तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाMon, 21 Oct 2024 08:42 PM
share Share

दरभंगा। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में जुलाई 2024 सत्र के लिए ऑनलाइन एवं ओडीएल मोड में (सेमेस्टर एवं सर्टिफिकेट कार्यक्रमों को छोड़कर) नामांकन के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तक विस्तारित कर दी गई है। अभ्यर्थी स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में नवीन प्रवेश करवा सकते हैं। क्षेत्रीय निदेशक डॉ. संतन कुमार राम ने बताया कि वैसे छात्र-छात्राएं जो दिसंबर 2024 की सत्रांत परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं एवं किसी कारणवश अपना ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाए हैं तो वे ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि बिना विलंब शुल्क के 27 अक्टूबर तक एवं 1100 रुपये विलंब शुल्क के साथ 28 अक्टूबर से तीन नवंबर तक है।

निदेशक डॉ. राम ने बताया कि जनहित में इग्नू ने प्रवेश तिथि का विस्तार किया है। वे विद्यार्थी जो कहीं प्रवेश नहीं पा सके हैं, वे नामांकन ले सकते हैं। वे इग्नू की वेबसाइट पर जाकर उक्त कार्यक्रमों का चयन कर ऑनलाइन नामांकन करवा सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि नामांकन लेते समय अपने कोर्स एवं फीस की जांच अवश्य कर लें एवं नामांकन से संबंधित संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने के लिए अपने ईमेल आईडी एवं फोन नंबर का ही उपयोग करें। निदेशक डॉ. राम ने बताया कि केवल ओडीएल मोड में नामांकन लेने पर ही छात्रों को अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। ऑनलाइन मोड में नामांकन लेने पर अध्ययन सामग्री की सॉफ्ट कॉपी जो कि इग्नू की वेबसाइट पर उपलब्ध है उसी से अध्ययन करना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें