Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाHeavy Rainfall Elevates Water Levels Eases Drinking Water Crisis in Benipur

झमाझम बारिश से बंद चापाकल हुए चालू

बेनीपुर में चार दिनों से हो रही बारिश से जलस्तर एक फुट तक बढ़ गया है, जिससे बंद चापाकलों से पानी निकलने लगा है। इससे पेयजल संकट से जूझ रहे लोगों को राहत मिली है। किसानों ने हरे पेड़ों की अंधाधुंध कटाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाFri, 27 Sep 2024 06:39 PM
share Share

बेनीपुर। अनुमंडल क्षेत्र में चार दिनों से हो रही झमाझम बारिश से एक फुट तक जलस्तर उठ गया है। इससे बंद चापाकलों से पानी निकलना शुरू हो गया है। इससे पेयजल संकट से जूझ रहे लोगों को भारी राहत मिली है। इस बार के बरसाती मौसम में गत 24 सितंबर से लगातार बारिश नहीं हुई थी। जल संकट उत्पन्न होने से मनुष्य के साथ पशु-पक्षी भी प्रभावित हो गये थे। धान के खेतों में फटी दरार से मायूस किसान के मुरझाए चेहरे भी खिल उठे। पीएचईडी के एई धर्मपाल बैठा बताते हैं कि बारिश से जलस्तर एक फुट ऊपर उठा है। क्षेत्र के बुजुर्गों व किसानों ने कहा कि बीते पांच वर्षों में इस बार बरसात में बारिश नदारद थी। वर्ष 2019 में कॉविड के लॉकडाउन में पहले की तरह बारिश हुई थी। इसके बाद 2024 में सभी नक्षत्रों में सिर्फ आद्रा में थोड़ी-बहुत बारिश हुई। इसके बाद उत्तरा नक्षत्र ने लोगों को अच्छी बारिश से भिगो दिया।

अनुमंडल के अधलोआम, तरौनी, हाबीभौआड़, नवादा, पोहद्दी, महिनाम, चौगमा, मकरमपुर आदि जगहों के किसान सुजीत कुमार चौधरी बबलू, ज्योतिष गणेश झा, ईश्वर झा, सुधीर चंद्र, भास्कर झा, ललित झा, गोपाल झा, रामदयाल झा गुणाकर आदि ने बताया कि सिर्फ हथिया नक्षत्र की बारिश का इंतजार है। किसानों का कहना है कि हरे पेड़ों की कटाई बेतहाशा होने से पर्यावरण पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। अगर एक पेड़ काट रहे हैं तो उसकी जगह में 11 पौधे लगाने चाहिए, लेकिन इस ओर लोग ध्यान नहीं दे रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें