गलत नीयत से फोटो वायरल करने वाला युवक गिरफ्तार
कमतौल में एक लड़की की तस्वीर गलत नीयत से खींचकर वायरल करने पर रंजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया। लड़की की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। 13 अक्टूबर को हुई इस घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई...
कमतौल। थाना क्षेत्र एक गांव की एक लड़की का गलत नीयत से छुपकर फोटो खींचकर वायरल करना रमौल गांव निवासी रंजीत कुमार को महंगा पड़ गया। लड़की की मां के द्वारा कमतौल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फोटो खींचकर वायरल करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को पुलिस अभिरक्षा में उसे कोर्ट में प्रस्तुत किया गया। मामले को लेकर लड़की की मां ने रंजीत कुमार एवं अनिल साह के विरुद्ध बीते 14 अक्टूबर को प्राथमिकी दर्ज करायी थी। आरोप लगायी थी कि बीते 13 अक्टूबर को रंजीत कुमार ने उसकी बेटी की गलत नीयत से छुपकर तस्वीर खींचकर उसे वायरल कर दिया। इससे पूर्व भी वह इस तरह की हरकत किया था। लड़का निगम कुमार साह की मोबाइल दुकान में काम करता है। जब उसके मालिक को उसे समझाने के लिए कहने गयी, तो स्टाफ रंजीत कुमार को समझाने के बदले उसे ही जान से मारने की धमकी देने लगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।