Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsGandhi Jayanti Celebrated in Jale with Honors and Cleanliness Campaign Awards

जाले में सफाई मित्रों को किया गया सम्मानित

जाले नगर परिषद में गांधी जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। विधायक जीवेश कुमार ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में सफाई मित्रों को सम्मानित...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 3 Oct 2024 12:46 AM
share Share
Follow Us on

जाले। नगर परिषद, जाले कार्यालय में बुधवार को गांधी जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक जीवेश कुमार ने किया। इसमें नगर परिषद के मुख्य पार्षद पिंटू कुमार मेहता, कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार, उप मुख्य पार्षद शमशाद खान, स्वच्छता प्रभारी सिम्मी गुप्ता, समाजसेवी पवन मेहता सहित सभी नगर परिषद के सभी वार्ड पार्षद मौजूद थे। विधायक ने कार्यक्रम में आमंत्रित सभी सफाई मित्रों की हौसला अफजाई कर उन्हें बारी-बारी से सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद, जाले के विभिन्न विद्यालयों में स्वच्छता अभियान में आयोजित विभिन्न स्पर्धाओं के विजेता छात्र-छात्राओं को आमंत्रित कर उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन नगर परिषद, जाले के गांधी चौक स्थित गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें