Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsFoundation Laid for Two Roads in Baheri Under Chief Minister s Rural Road Maintenance Scheme

एक करोड़ की लागत से बनेंगी दो ग्रामीण सड़कें

बहेड़ी के विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क अनुरक्षण योजना के तहत लगभग एक करोड़ की लागत से दो सड़कों की आधारशिला रखी। उन्होंने विकास में गुणवत्ता पर जोर देते हुए कहा कि किसी भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाFri, 20 Sep 2024 01:19 AM
share Share
Follow Us on

बहेड़ी। स्थानीय विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क अनुरक्षण योजना के तहत प्रखंड के हावीडीह आरईओ सड़क से दलित टोला तक एवं बच्चा ठाकुर घर से मध्य विद्यालय तक लगभग एक करोड़ की लागत से बनने वाली दो सड़कों की आधारशिला रखी। इस मौके पर उन्होंने सड़क निर्माण अभियंता एवं संवेदक को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि विकास योजना में गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता है। खासकर सड़क निर्माण में किसी भी अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में दो दशक पूर्व जो बिहार के विकास का खाका तैयार किया गया, उस पर बिहार निरंतर अग्रसर है। बेनीपुर विस क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछ गया है। पथ निर्माण विभाग द्वारा सभी मुख्य सड़कों के दोहरीकरण का काम ोजी से चल रहा है। बेनीपुर- बिशनपुर पथ के दोहरीकरण की स्वीकृति भी जल्द मिलने वाली है। उन्होंने कहा कि बहेड़ी, बहेड़ा व बेनीपुर बाजार में जाम की समस्या थी। दो बाईपास बन जाने से जाम की समस्या से निजात मिल गयी है। मौके पर युवा जदयू जिलाध्यक्ष राम शंकर सिंह आदि मौजूद थे।

, जदयू प्रखंड अध्यक्ष विपिन कुमार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सरिता देवी, ग्रामीण कार्य विभाग के जेई विश्वप्रताप सिंह, सज्जनपुरा मुखिया कुन्दन सिंह, विकास यादव, मुखिया प्रतिनिधि कन्हैया यादव, अंशु राय, राघवेंद्र प्रसाद, कृष्ण कुमार भगत, संतोष साह, पप्पू सिंह, फूलकुमारी देवी, बेचन सिंह, अमिताभ कुमार, बजरंगी यादव आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें