Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाFlight Ticket Prices Skyrocket for Diwali and Chhath Festivals from Darbhanga to Delhi and Mumbai

आसमान छूने लगी है फ्लाइट की टिकट दर

दरभंगा से दिल्ली और मुंबई तक दिवाली और छठ पर्व के दौरान हवाई यात्रा की टिकटों की कीमतें बढ़ गई हैं। ट्रेनों में पूरी बुकिंग के कारण लोग फ्लाइट टिकट के लिए परेशान हैं। 10 नवंबर को दरभंगा से मुंबई की...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाMon, 7 Oct 2024 12:16 AM
share Share

दरभंगा। दिवाली और छठ पर्व मनाने दिल्ली और मुंबई से दरभंगा तक की हवाई यात्रा करने में लोगों की जेबें हल्की हो जाएंगी। उत्तर बिहार आने वाली सभी ट्रेनों में रिजर्वेशन फुल हो जाने से फ्लाइट की टिकट के लिए मारा मारी शुरू हो गई है। इस वजह से टिकट की कीमत आसमान छूने लगी है। केवल आने में ही नहीं, बल्कि छठ के बाद फ्लाइट से मुंबई और दिल्ली लौटने के लिए टिकट के दाम आसमान पर हैं। दरभंगा से 10 नवंबर के लिए मुंबई के टिकट का दाम अभी से 35,922 रुपए तक पहुंच गया है। वहीं नौ नवंबर के लिए 27,418 और 11 नवंबर के लिए 23,008 रुपए में बुकिंग रही है। टिकट की ऊंची कीमतों की वजह से काफी लोगों को लौटने के लिए वैकल्पिक मार्ग की तलाश करनी पड़ेगी। वहीं दूसरी ओर छठ के बाद दरभंगा से दिल्ली लौटने के लिए भी लोगों को अपनी जेबें हल्की करनी पड़ेगी। नौ नवंबर को 18,964, 10 नवंबर को 25,790 और 11 नवंबर को 16,444 रुपए तक टिकटों की कीमत पहुंच गई है। वहीं दूसरी ओर दिवाली और छठ के मौके पर मुंबई से घर आने के लिए एक नवंबर के लिए लोगों को 18,572 रुपए में टिकट बुक कराने पड़ रहे हैं। तीन नवंबर को 27,092और चार नवंबर को टिकट की कीमत 35,596 रूपये तक पहुंच गई है। पांच नवंबर के लिए फिलहाल 24,782 रुपए में बुकिंग चल रही है। वहीं दूसरी ओर दिवाली और छठ के आस पास दिल्ली से दरभंगा तक की टिकट की कीमतों में उछाल आया है। एक नवंबर को 16,053 और तीन नवंबर को 17, 261रुपए में उपलब्ध हैं। इससे पूर्व 27 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक टिकट की कीमत 13 हजार के पार पहुंच गई है। नोएडा में काम करने वाले दरभंगा के राजकुमार साह ने बताया कि फ्लाइट की टिकट लेना उनके बस के बाहर है। काफी मुश्किल से ट्रेन से लखनऊ तक का टिकट मिला। वहां से किसी तरह घर पहुंच पाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें