जीतन हत्याकांड में चाजर्शीट दाखिल
गौड़ाबौराम में वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या के मामले में पुलिस ने पांच आरोपितों के खिलाफ आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया। हत्या 17 जुलाई को हुई थी, जब आरोपितों ने मिलकर...
गौड़ाबौराम। अंचल के जिरात गांव निवासी वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या के मामले में गिरफ्तार पांच आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने मंगलवार को यहां न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित कर दिया है। मालूम हो कि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की पांच आरोपितों ने मिलकर हत्या कर दी थी। गत 17 जुलाई की रात धनश्यामपुर थाने के जिरात स्थित आवास पर वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या को लेकर मुकेश सहनी के छोटे भाई संतोष सहनी के आवेदन पर घनश्यामपुर थाने में मो. काजिम सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
बेनीपुर। बहेड़ा थाने के माधोपुर से विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को एएलटीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया। एलटीएफ टीम के पुलिस अधिकारी क्षितिज रंजन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर माधोपुर गांव निवासी नंदकिशोर यादव के घर छापेमारी कर तस्कर नंदकिशोर यादव को करीब 80 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अग्रिम करवाई के लिए उसे बहेड़ा थाने को सुपुर्द किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।