Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाFire Breaks Out in Axis Bank ATM Short Circuit Suspected

एक्सिस बैंक की एटीएम जलकर खाक

लहेरियासराय में एक्सिस बैंक के एटीएम में अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। फायर ब्रिगेड ने समय पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन एटीएम और उसके अंदर का सारा सामान...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाFri, 13 Sep 2024 12:25 AM
share Share

लहेरियासराय। शहर के कोतवाली थाने के पास स्थित एक्सिस बैंक की एटीएम में गुरुवार की सुबह अचानक आग लग गई। बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जतायी जा रही है। आग लगने से आसपास अफरातफरी का माहौल बन गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस के साथ अग्निशमन विभाग को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकलों की दो गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। तब तक एटीएम पूरी तरह जलकर खाक हो गयी थी। बताया जाता है कि सुबह में जब लोगों की आंख खुली तो देखा कि एटीएम में आग लगी हुई है। इसके बाद लोगों ने इस घटना की जानकारी फायर बिग्रेड को दी। फायर बिग्रेड की गाड़ी जब तक मौके पर पहुंचती तब तक स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग को फैलने से रोके रखा। इसके बाद दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर पूरी तरह काबू पाया। अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आसपास की दुकानों में भी आग लग जाती। इससे बड़ा हादसा हो सकता था।

आग के कारण एटीएम मशीन सहित अंदर के सभी सामान जलकर राख हो गये। हालांकि एटीएम को अभी तक खोलकर देखा नहीं गया है कि एटीएम के अंदर के पैसे सुरक्षित हैं या नहीं। कोतवाली थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि बैंक अधिकारियों ने कहा है कि अभी एटीएम की जांच चल रही है। बाहर से टेक्निकल टीम को बुलाया गया है। एटीएम के रुपये वाले सैफ को खोलकर देखने पर पता चलेगा कि कितने रुपए की क्षति हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें