Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsFatal Bike Collision in Ghanshyampur One Dead One Injured

दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक सवार की मौत

घनश्यामपुर में मंगलवार शाम को एसएच के चौराहे पर दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। मृतक मो. नसीम (18) था, जबकि गंभीर रूप से जख्मी सद्दाम को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने घटनास्थल का...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाWed, 16 Oct 2024 12:20 AM
share Share
Follow Us on

घनश्यामपुर। थाना क्षेत्र के नगर पंचायत पाली के होंडा एजेंसी के पास मंगलवार की शाम पांच बजे के करीब एसएच के चौराहे पर दो बाइक की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में एक बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। मृत बाइक सवार गनौन गांव निवासी मो . सफीक का अठारह वर्षीय पुत्र मो. नसीम बताया जाता है। जबकि जख्मी युवक अलीनगर ओपी क्षेत्र के रूपसपुर गांव निवासी नूर आलम का पुत्र सद्दाम बताया जाता है। प्राप्त सूचना के मुताबिक सद्दाम तेज रफ्तार में गांव से पाली बाजार आ रहा था। जबकि नसीम पोहद्दीबेला गांव जा रहा था। चौराहे पर आकर दोनों बाइक की आमने-सामने की भीषण टक्कर की आवाज सुनकर राहगीर वहां दौड़ पड़े। आनन फानन में मृत नसीम को घनश्यामपुर सीएचसी ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि सद्दाम घटनास्थल से किसी तरह फरार होकर किसी निजी चिकित्सक के यहां भर्ती है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का मुआइना किया। दोनों बाइक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। इस संबंध में पूछने पर थानाध्यक्ष अजीत कुमार झा ने बताया कि पुलिस मृतक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें