धूमधाम से निकाला गया प्रतिमा विसर्जन जुलूस
अलीनगर में दुर्गा पूजा के समापन पर कलश और प्रतिमाओं का विसर्जन नम आंखों से किया गया। भक्तों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया। अधालोआम, अंदौली, सुहथ और लहटा गांवों में गाजे-बाजे के साथ विसर्जन...
अलीनगर। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में चल रही दुर्गा पूजा के समापन के साथ कलश एवं प्रतिमाओं का विसर्जन नम आंखों से किया गया। लगातार बज रहे भक्ति गीतों की धुन व जय माता दी के जयकारों से पूरा माहौल भक्ति रस से सराबोर रहा। सप्तमी से दसवीं की रात्रि तक पूजा स्थलों पर चले विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया।
इधर, विसर्जन के मौके पर शनिवार की संध्या को अधालोआम गांव स्थित मनोकामना सिद्ध माता छिन्नमस्तिका भगवती स्थान से गाजे-बाजे के साथ कलश का विसर्जन किया गया। अंदौली, सुहथ और लहटा गांव के भगवती मंदिर से भी शनिवार की शाम कलश सहित प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। हरसिंहपुर के वाटगंज भगवती स्थान की प्रतिमाओं का विसर्जन रविवार की सुबह हुआ तो पिरहौली गांव में रविवार को दोपहर बाद गाजे-बाजे के साथ निकले जुलूस के साथ प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। इस क्रम में युवा भक्ति गीतों पर थिरकते देखे गए।
मौके पर बीडीओ परमानंद प्रसाद, सीओ कुमार शिवम और थानाध्यक्ष विनय मिश्रा पुलिस बल के साथ सक्रिय थे। वहीं, प्रमुख प्रतिनिधि राजीव कुमार, मुखिया मनेसुर रहमान, उप मुखिया विजय यादव, सरपंच लाल मोहम्मद, दिगंबर यादव, लुतफुर रहमान, लाल मुखिया, मुस्लिम आजाद, शंकर ठाकुर, पंकज मंडल, प्रदीप कुमार और सुभाष कुमार सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।