Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाEmergency Department Violence at DMCH FIR Against 40 Junior Doctors Sparks Management Response

इमरजेंसी विभाग में कायम करें सौहार्द्रपूर्ण वातावरण : प्राचार्य

दरभंगा में डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में मारपीट के मामले में 40 अज्ञात जूनियर डॉक्टरों पर एफआईआर दर्ज हुई है। प्राचार्य डॉ. केएन मिश्रा ने डॉक्टरों और मरीजों के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 19 Sep 2024 07:29 PM
share Share

दरभंगा। डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में मंगलवार को हुई मारपीट और 40 अज्ञात जूनियर डॉक्टरों पर एफआईआर दर्ज होने से अस्पताल प्रबंधन सकते में है। इमरजेंसी विभाग में चिकित्सकों और मरीजों के बीच सौहार्द्रपूर्ण वातावरण कायम करने के लिए गुरुवार को दरभंगा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. केएन मिश्रा ने विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की। बैठक में इमरजेंसी विभाग में डॉक्टर-मरीज एवं परिजनों के बीच सौहार्दपूर्ण व्यवहार तथा मरीजों का सुगम उपचार सुनिश्चित करने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। प्राचार्य ने इमरजेंसी विभाग में 24 घंटे सात वरीय एवं अन्य चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके लिए डीएमसीएच के दोनों उपाधीक्षकों को प्रत्येक पाली में इमरजेंसी विभाग में राउंड लगाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि इस क्रम में जो भी चिकित्सक गायब मिलेंगे उसकी सूचना तत्काल दें। संबंधित विभागाध्यक्ष से समन्वय बनाकर अनुपस्थित चिकित्सक की जगह अविलंब दूसरे चिकित्सक को तैनात करने की दिशा में कार्रवाई करें। यह जिम्मेदारी फिजिशियन ऑन कॉल और सर्जन ऑन कॉल को भी दी गई है।

प्राचार्य ने अस्पताल प्रबंधक को भी इमरजेंसी में मरीजों के सुगम इलाज के लिए मदद करने का निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने अस्पताल अधीक्षक को इमरजेंसी विभाग में अतिरिक्त हेल्थ मैनेजर नियुक्त करने के लिए रोगी कल्याण समिति से अनुशंसा कराने का निर्देश दिया है। इसके अलावा प्राचार्य ने इमरजेंसी के टेलीफोन 6272296038 को सुचारू रखने और निजी सुरक्षा गार्ड की संख्या बढ़ाने का भी निर्देश दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें