Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsElectricity Theft Arrests in Jale Amid Power Outages

दो लोगों पर बिजली चोरी की एफआईआर दर्ज

जाले में सहायक विद्युत अभियंता जिकेश कुमार के नेतृत्व में विद्युत चोरी के मामले में दो लोगों को पकड़ा गया है। एफआईआर चंद्रदीपा के मो. शमीम और नगर परिषद जाले के जयराम बैठा के विरुद्ध दर्ज की गई है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाTue, 15 Oct 2024 01:14 AM
share Share
Follow Us on

जाले। सहायक विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल सिंहवाड़ा जिकेश कुमार के नेतृत्व में विभागीय छापेमारी दल ने चंद्रदीपा और नगर परिषद जाले में छापेमारी कर दो लोगों को विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा। इस बाबत विद्युत प्रशाखा जाले के जेई कुमार गौरव ने चंद्रदीपा गांव निवासी सादिक नद्दाफ के पुत्र मो. शमीम और नगर परिषद, जाले निवासी सोने बैठा के पुत्र जयराम बैठा के विरुद्ध विद्युत चोरी से संबंधित दो एफआईआर दर्ज करवाई है। जाले में मारपीट मामले में एफआईआर दर्ज

जाले। जोगियारा के नवादा गांव में अमीरी मुखिया और उसकी पोती के साथ हुई मारपीट के मामले में उसने स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। एफआईआर में नवादा गांव के ही दीपक साह, रिंकू कुमारी, निरंजन साह, लीला देवी और नंदू साह को आरोपी बनाया गया है। एफआईआर में अमीरी मुखिया ने कहा है कि उसकी पोती रिंकू कुमारी की दुकान पर सामान खरीदने गई थी। इसी क्रम में उसके साथ मारपीट की गई। जब वह बचाने गया तो उसके साथ भी मारपीट की गई।

बिजली की आंखमिचौनी से लोग परेशान

बेनीपुर। प्रखंड एवं नगर परिषद क्षेत्र में सोमवार को बिजली की आंखमिचौनी से उपभोक्ता परेशान रहे। दिनभर एवं देर शाम तक बिजली दो दर्जन से अधिक बार काटने से उपभोक्ता काफी परेशान देखे गए। विद्युत एसडीओ मोनेलाल कुमार ने बताया कि कंट्रोल रूम से बात कर समस्या का समाधान होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें