Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाElectric Poles in the Middle of Roads Cause Trouble in Alinagar Villages Despite Government Orders

बीच सड़क पर गड़े बिजली के पोल लोगों के लिए मुसीबत

सरकार के आदेशों के बावजूद अलीनगर के गांवों में सड़कों के बीच बिजली के पोल बने मुसीबत। पकड़ी चौक पर नया एसएच बनने के बाद भी पोल नहीं हटे, जिससे सड़क पक्की नहीं हो पाई। ग्रामीणों की शिकायतों के बावजूद...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSun, 25 Aug 2024 12:41 AM
share Share

अलीनगर। सरकार के नित्य नए-नए फरमान के बावजूद आज भी गांवों में बीच सड़क पर बिजली के पोल देखने को मिल रहे हैं। ऐसे बिजली पोल लोगों के लिए मुसीबत बने हुए हैं। प्रखंड क्षेत्र की हृदय स्थली में शुमार पकड़ी के मुख्य चौक पर नवनिर्मित एसएच के तीन फीट अंदर भाग में सड़क पर बिजली का पोल लगा है। इसके कारण वहां करीब 10 फीट की लंबाई में आज तक सड़क का पक्कीकरण नहीं हो सका है। लेकिन बिजली विभाग है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद उसकी नींद ही नहीं खुल रही है। इतना ही नहीं, इसी पकड़ी चौक के करीब डेढ़ सौ फीट दक्षिण हरसिंहपुर-पकड़ी मार्ग से हाट गाछी होते हुए एक पक्की सड़क कटहा गांव की ओर गुजर रही है। इसके मुहाने पर बीच सड़क पर ही दो-दो पोल एक साथ वर्षों से लगे हैं, लेकिन ग्रामीणों की ओर से बराबर शिकायत करने पर भी आज तक इस पोल को नहीं हटाया गया है। मजबूरन लोग उस मार्ग से गुजरने के बजाय लंबी दूरी का सहारा लेते हैं। इस मार्ग से चार चक्का वाहनों का गुजरना नामुमकिन है। बिजली पोल के कारण सड़क की स्थिति का फायदा बगल के दुकानदार सामग्री रखकर कहें अथवा अतिक्रमित कर तत्काल लाभ उठा रहे हैं। वहीं, हरसिंगपुर के जीबछार टोला के अंदर प्रवेश करने वाली मुख्य एवं पक्की सड़क के बीचोबीच बिजली का पोल लगा हुआ है। सघन आबादी के कारण यहां मोहल्ले के बच्चे हमेशा पोल को भी पकड़कर खेलते रहते हैं, जो कभी जानलेवा भी साबित हो सकता है। करीब डेढ़ वर्ष पहले बरसात के समय मनहर गांव में सड़क से सटे बिजली के पोल की अर्थिंग में संपर्क होने से एक बच्चे की मौत हो गई थी। इस तरह बिजली विभाग का यही आलम रहा तो कभी भी अनहोनी हो सकती है। इस संबंध में बिजली विभाग के सहायक अभियंता मदन मोहन कुमार ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। ऐसा है तो वे अगले ही दिन मुआयना कर पोल को हटाने की कार्रवाई करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें