Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाEight Participants from Darbhanga Sanskrit University Depart for Pre-Republic Day Parade Camp in Patna

संस्कृत विवि के आठ स्वयंसेवक पटना के लिए रवाना

दरभंगा के कामेश्वर सिंह संस्कृत विवि के आठ चयनित प्रतिभागियों को पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर में भाग लेने के लिए पटना भेजा गया। ये प्रतिभागी राज्य स्तरीय चयन प्रतिस्पर्धा में शामिल होंगे। कुलपति डॉ....

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाFri, 13 Sep 2024 08:59 PM
share Share

दरभंगा। पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर में भाग लेने के लिए कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि के चयनित आठ प्रतिभागियों को शुक्रवार को प्रभारी कुलपति सह डीन डॉ. शिवलोचन झा व कुलसचिव डॉ. ब्रजेशपति त्रिपाठी ने झंडी दिखाकर मुख्यालय परिसर से पटना के लिए रवाना किया। ये सभी प्रतिभागी शनिवार को मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विवि, पटना में आयोजित एनएसएस द्वारा पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर के राज्य स्तरीय चयन प्रतिस्पर्धा में सम्मिलित होंगे। डीन सह प्रभारी कुलपति डॉ. शिवलोचन झा ने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि हमारे बच्चे बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। कुलसचिव डॉ. ब्रजेशपति त्रिपाठी ने प्रतिभागियों को उत्साह के माहौल में शिरकत करने का गुर सिखलाया। एनएसएस समन्वयक डॉ. सुधीर कुमार झा ने कहा कि शिविर की तैयारी के लिए विवि स्तर पर राज्य के 19 कॉलेजों से कुल 77 प्रतिभागियों में से आठ का चयन किया गया है। पीआरओ निशिकान्त ने बताया कि स्नातकोत्तर विभाग की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. साधना शर्मा के नेतृत्व में स्वयंसेवकों की टोली पटना जा रही है। रवानगी के मौके पर सीसीडीसी डॉ. दिनेश झा, डीओ डॉ. पवन कुमार झा, उप कुलसचिव डॉ. सुनील कुमार झा, परीक्षा नियंत्रक डॉ. मुकेश कुमार झा आदि थे।

रमेश्वरलता के प्राध्यापक डॉ. रामसेवक झा, डॉ. रविंद्र कुमार मिश्र आदि उपस्थित थे।

इन प्रतिभागियों का किया गया है चयन

राज्यस्तरीय पूर्व गणतंत्र दिवस चयन स्पर्धा के लिए चार छात्र व चार छात्राओं को पटना रवाना किया गया है। इनमें गजहरा संस्कृत कॉलेज से सुदीप कुमार, बाथो संस्कृत कॉलेज से आयुष कुमार, रमेश्वरलता संस्कृत कॉलेज से सत्यम कुमार झा, बाला कुमार झा एवं काजल शर्मा, जयदेवपट्टी संस्कृत कॉलेज से आशमा आकांक्षा, वेदीबन पूर्वी चंपारण संस्कृत कॉलेज से तनिषा कुमारी व मदनेश्वरस्थान संस्कृत कॉलेज से प्रीति कुमारी शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें