आंख विभाग में अनुपस्थित मिले चार चिकित्सक
दरभंगा के डीएमसीएच में चिकित्सकों की अनुपस्थिति का सिलसिला जारी है। उपाधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार ने आंख विभाग का औचक निरीक्षण किया, जिसमें चार चिकित्सक गायब पाए गए। पिछले पांच दिनों में अन्य विभागों...
दरभंगा। डीएमसीएच में ड्यूटी से कई चिकित्सकों के अनुपस्थित रहने का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। उपाधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार ने आंख विभाग का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान चार चिकित्सक ड्यूटी से गायब पाए गए। बताया जाता है कि उपाधीक्षक 11.35 बजे आंख विभाग पहुंचे। विभागाध्यक्ष आसिफ शाहनवाज को साथ लेकर उन्होंने वहां का निरीक्षण किया। इस दौरान सह प्राध्यापक डॉ. नवीन कुमार शर्मा और डॉ. रंधीर कुमार के अलावा सहायक प्राध्यापक डॉ. नरेश रविदास व सीनियर रेजिडेंट डॉ. मधुकर नंदी विभाग में मौजूद नहीं पाए गए। इनके अलावा नर्सिंग स्टाफ रिंकू कुमारी (द्वितीय) और आपथाल्मिक असिस्टेंट अभिनव कुमार भी अनुपस्थित पाए गए।
उपाधीक्षक डॉ. कुमार ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि निरीक्षण रिपोर्ट उन्होंने अधीक्षक को सौंप दी है। बता दें कि पिछले पांच दिनों के दौरान दरभंगा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य और डीएमसीएच उपाधीक्षक ने तीन अन्य विभागों का भी निरीक्षण किया था। इस दौरान करीब दो दर्जन चिकित्सक ड्यूटी से गायब पाए गए थे। प्राचार्य ने उनसे जवाब तलब करते हुए उनके एक दिन के भुगतान पर रोक लगा दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।