Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाDMCH Superintendent Dr Alka Jha to be Honored for Ayushman Scheme Excellence

आयुष्मान में बेहतर काम के लिए अधीक्षक होंगी सम्मानित

दरभंगा के डीएमसीएच अधीक्षक डॉ. अलका झा को आयुष्मान योजना के तहत उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जाएगा। बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति ने 22 सितंबर को पटना में होने वाले समारोह में उन्हें...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 21 Sep 2024 01:59 AM
share Share

दरभंगा। आयुष्मान के मरीजों के इलाज में तत्परता और उन्हें समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए डीएमसीएच अधीक्षक डॉ. अलका झा को सम्मानित किया जाएगा। बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी शशांक शेखर सिन्हा ने इस सिलसिले में अधीक्षक को पत्र भेजा है। पत्र में कहा गया है कि 22 सितंबर को आयुष्मान दिवस पर होने वाले समारोह में उन्हें सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान समारोह पटना में होगा। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए डीएमसीएच का चयन किया गया है। पटना में दोपहर 1.30 बजे अधीक्षक को यह सम्मान दिया जाएगा। इसमें शामिल होने के लिए उन्हें कहा गया है। अधीक्षक डॉ. झा फिलहाल अवकाश पर हैं। माना जा रहा है कि उनके एवज में अस्पताल प्रबंधन के कोई अधिकारी पुरस्कार ग्रहण करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें