उद्घाटन के हफ्तों बाद भी इंडोर की व्यवस्था नहीं
दरभंगा के डीएमसीएच सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के उद्घाटन के बाद भी मरीजों को इंडोर सुविधा का इंतजार है। हाइली स्किल्ड टेक्नीशियन की कमी के कारण यह सुविधा शुरू नहीं हो पाई है। गंभीर मरीजों को पटना भेजा...
दरभंगा। डीएमसीएच के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के उद्घाटन के कई हफ्तों बाद भी मरीजों को इंडोर सुविधा शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है। लोग आस लगाए बैठे थे कि उद्घाटन के बाद उन्हें इंडोर की सुविधा जल्द उपलब्ध हो जाएगी। हालांकि सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में हाइली स्किल्ड टेक्नीशियन के अभाव में इंडोर सुविधा जल्द शुरू होने के आसार नहीं हैं। विभिन्न विभागों के अति आधुनिक ओपीडी में ताले जड़े रहने से गंभीर मरीजों को पटना रेफर किए जाने का सिलसिला जारी है। बुरी तरह झुलसे मरीजों के पूर्ण इलाज की कोई व्यवस्था नहीं है। सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के सभी विभागों के ऑपरेशन थिएटर आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित हैं। बताया जाता है कि एम्स, दिल्ली के तर्ज पर यहां ऑपरेशन थिएटरों का निर्माण कराया गया है। हृदय रोग के मरीजों के इलाज और ऑपरेशन के लिए अल्ट्रा मॉडर्न कैथ लैब अस्पताल में मौजूद है। वहां के आधुनिक उपकरण भी इस्तेमाल बिना धूल फांक रहे हैं।
अधीक्षक की ओर से इंडोर शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है। विभाग से टेक्नीशियन देने का अनुरोध किया गया है।
-डॉ. केएन मिश्रा, प्राचार्य, डीएमसी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।