Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाDMCH s Clinical Pathology Department Faces Dire Conditions Amid New Facilities

क्लीनिकल पैथोलॉजी में जलजमाव से परेशानी

दरभंगा के डीएमसीएच में नवनिर्मित भवनों में मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं, लेकिन क्लीनिकल पैथोलॉजी विभाग की बदहाली गंभीर समस्या बन गई है। परिसर जलजमाव से भरा हुआ है, जिससे मरीजों को शौचालय जाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 5 Oct 2024 01:03 AM
share Share

दरभंगा। उत्तर बिहार के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान डीएमसीएच में नवनिर्मित भवनों में भले ही मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं, लेकिन अस्पताल के क्लीनिकल पैथोलॉजी विभाग परिसर की बदहाली चिकित्सकों, कर्मचारियों और मरीजों के लिए परेशानी का सबब बन रही है। परिसर पूरी तरह जलजमाव की गिरफ्त में है। इतने बड़े अस्पताल में विभागीय परिसर की बदहाली साफ-सफाई की व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है। क्लीनिकल पैथोलॉजी विभाग परिसर के प्रवेश गेट से लेकर मरीजों के बैठने की जगह तक जलजमाव है। पूरे परिसर में बड़ी- बड़ी घास उग आई है। परिसर के एक कोने में शौचालय के नाम पर एक पुराना ढांचा खड़ा है। हालात ये हैं कि जोंक और सांप के डर से मरीज शौचालय की ओर जाने से भी डरते हैं।

पैथोलॉजी केंद्र में एक बेहतर शौचालय की आवश्यकता होती है। क्लिनिकल पैथोलॉजी विभाग परिसर में दीवार और पेड़ के पीछे छिपकर मरीज यूरिन और स्टूल का सैंपल देने को मजबूर हैं। शुक्रवार को जांच के लिए पहुंची गीता देवी ने कहा कि जलजमाव के बीच सैंपल देने आए हैं। यहां शौचालय की भी व्यवस्था ठीक नहीं है। इतने बड़े अस्पताल की यह दशा हास्यास्पद है। उनके साथ आए कई अन्य मरीज भी विभाग की बदहाली के लिए डीएमसीएच प्रशासन को कोसते नजर आए। वहीं, उपाधीक्षक डॉ. हरेंद्र कुमार ने बताया कि परिसर का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें