Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाDispute Among PG Students at DMCH Leads to Violence and Disruptions

रेडियोलॉजी विभाग में दो पीजी छात्र भिड़े

दरभंगा के डीएमसीएच के रेडियोलॉजी विभाग में दो पीजी छात्रों के बीच विवाद हुआ, जिसमें मारपीट हुई। एक छात्र घायल हुआ। प्राचार्य डॉ. केएन मिश्रा ने मामले को शांत कराया। निरीक्षण के दौरान गायनी विभाग में...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 19 Oct 2024 12:01 AM
share Share

दरभंगा। डीएमसीएच के रेडियोलॉजी विभाग में शुक्रवार को आपसी विवाद को लेकर दो पीजी छात्र आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच मारपीट हो गई। बताया जाता है कि इस दौरान एक छात्र जख्मी हो गया। सूचना मिलने पर दरभंगा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. केएन मिश्रा के पहुंचने पर मामला शांत कराया जा सका। अफरातफरी मचने के कारण करीब एक घंटे तक अल्ट्रासाउंड जांच ठप रही। प्राचार्य ने दो पीजी छात्रों के बीच हुए विवाद की पुष्टि की। डीएमसीएच में 13 डॉक्टर मिले अनुपस्थित

दरभंगा। दरभंगा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. केएन मिश्रा एवं डीएमसीएच उपाधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार ने शुक्रवार को क्रमश: गायनी विभाग और शिशु रोग विभाग का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान गायनी विभाग में पांच चिकित्सक अनुपस्थित पाई गईं। वहीं, शिशु रोग विभाग में छह सीनियर रेजिडेंट एवं दो मेडिकल ऑफिसर ड्यूटी से नदारद पाए गए।

लापता युवती को ढूंढ़ते पहुंचे परिजन

दरभंगा। लापता युवती को ढूंढ़ते हुए परिजन शुक्रवार को डीएमसीएच के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल पहुंचे। शाहगंज बेंता निवासी परिजनों ने बताया कि 28 वर्षीय युवती इलाज कराने गुरुवार को कार्डियोलॉजी विभाग आई थी। परिजन हाथ में फोटो लेकर कर्मियों से पूछताछ कर रहे थे। काफी अनुरोध करने पर सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया। फुटेज में युवती नजर आ रही थी। परिजनों ने बताया कि वे प्राथमिकी दर्ज कराने थाना जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें