Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाDengue Outbreak in Benipur Local Administration Fails to Act

बेनीपुर नगर परिषद क्षेत्र में नहीं हो रही है फॉगिंग

बेनीपुर में डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है, लेकिन स्थानीय प्रशासन की ओर से रोकथाम के लिए कोई सक्रियता नहीं दिखाई जा रही है। पिछले एक वर्ष से फॉगिंग नहीं हुई है और स्वास्थ्य विभाग भी जागरूकता फैलाने में...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाTue, 1 Oct 2024 12:00 AM
share Share

बेनीपुर। नगर परिषद व प्रखंड क्षेत्र बेनीपुर में डेंगू का प्रकोप बढ़ने के बावजूद इसकी रोकथाम की दिशा में स्थानीय प्रशासन सक्रिय नहीं है। नप क्षेत्र में डेंगू मच्छर और उसके लार्वा को नष्ट करने के लिए फॉगिंग नहीं करायी जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग लोगों को जागरूक करने में भी उदासीन है। बीते एक वर्ष से नप क्षेत्र में फॉगिंग नहीं हुई है। फॉगिंग मशीन स्टोर की शोभा बढ़ा रही है। सूत्रों के मुताबिक वर्ष 2013 में नगर परिषद बेनीपुर ने एक बड़ी तथा 10 छोटी फॉगिंग मशीन खरीदी थी। कुछ वर्षों तक सुचारू ढंग से क्षेत्र में फॉगिंग हुई। इसके बाद मोहल्ले के बदले बेनीपुर, आशापुर, बहेड़ा, मझौड़ा, धरौड़ा व भरत चौक पर कई महीनों बाद यदा-कदा फॉगिंग होती थी। बेनीपुर, आशापुर, बहेड़ा, मझौड़ा, धरौड़ा के प्रो. सुरेश प्रसाद सिंह, श्रीप्रसाद कमति, रामदयाल झा गुणाकर, लक्ष्मण ठाकुर व प्रदीप कुमार राय ने बताया कि बीते एक वर्ष से नगर क्षेत्र में फॉगिंग नहीं हुई है। अन्य नगर परिषद व नगर निगम क्षेत्र में टेंपो पर आधुनिक मशीन से फॉगिंग करायी जा रही है। नप प्रशासन की कथित उदासीनता एवं लापरवाही का खामियाजा शहर के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। उधर, सूत्र बताते हैं कि 11 फॉगिंग मशीनें खराब हैं। इनकी मरम्मत नहीं कराई जा रही है। नप के प्रभारी ईओ जय कुमार ने बताया कि 11 पुरानी फॉगिंग मशीन अनुपयोगी है। तत्काल बहेड़ी नगर पंचायत से ऑटोमेटिक मशीन मंगाकर फॉगिंग करायी जाएगी। 29 वार्डों में रोस्टर के हिसाब से फॉगिंग शुरू करायी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें