Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाDemand for New Market Building by Darbhanga Business Federation

बाजार भवन का जल्द शुरू हो निर्माण

दरभंगा नगर निगम व्यवसायी महासंघ ट्रस्ट ने नए नगर आयुक्त राकेश गुप्ता से नया बाजार भवन जल्द बनाने की मांग की है। महासंघ के अध्यक्ष ने 61 दुकानदारों के पुनर्स्थापन के लिए जमीन पर नया भवन बनाने का अनुरोध...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 19 Sep 2024 07:38 PM
share Share

लहेरियासराय। दरभंगा नगर निगम व्यवसायी महासंघ ट्रस्ट ने नये नगर आयुक्त राकेश गुप्ता से नए बाजार भवन का निर्माण जल्द शुरू कराने की मांग की है। यह फैसला गत 29 जून को नगर निगम की सामान्य बैठक में लिया गया था। महासंघ के अध्यक्ष अशोक नायक ने कहा कि नगर निगम के स्वामित्व वाले बाजार भवन क्षेत्र बीकेरोड में 61 अनुज्ञप्तिधारी विस्थापित दुकानदारों को वर्तमान दुकान के पीछे खाली जमीन पर नया बाजार भवन बनाकर पुनस्र्थापित किया जाए। वहीं, वर्ष 2013-14 में तत्कालीन नगर आयुक्त महेंद्र कुमार के साथ महासंघ की बैठक में लिए गए निर्णय का पालन करते हुए छूटे हुए दुकानदारों के नाम को नामांतरण करने के साथ दुकान मरम्मत की राशि को अविलंब किराये में समायोजन कर दिया जाय। महासंघ ने विश्वास दिलाया कि निगम के विकास कार्यों में महासंघ का पूर्ण सहयोग रहेगा। नगर आयुक्त ने महासंघ की मांग पर नियमाकुल कार्यवाही करने की बात कही। मौके पर दरभंगा टावर मार्केट के लल्लू जयसवाल, राकेश कुमार मिथुन, बीके रोड लहेरियासराय के नीलांबर झा पिंकी, नरसिंह यादव, पंकज सोनी व प्रवीण झा थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख