Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाDCE Hosts Successful Internal Hackathon for Students

हैकाथॉन में पांच टीमों का हुआ चयन

दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में 12 घंटे का आंतरिक हैकाथॉन आयोजित किया गया। 27 टीमों में 107 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्राचार्य डॉ. संदीप तिवारी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टीमों को सम्मानित...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 19 Sep 2024 08:01 PM
share Share

दरभंगा। दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (डीसीई) में गुरुवार को आंतरिक हैकाथॉन का आयोजन किया गया। डीसीई की तकनीकी क्लब के सहयोग से आयोजित इस 12 घंटे के कार्यक्रम में छात्रों को रचनात्मक परियोजनाओं पर सहयोग का अवसर दिया गया। प्राचार्य डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि यह हैकाथॉन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए सर्वश्रेष्ठ टीमों का चयन करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। हैकाथॉन में 27 टीमों ने भाग लिया, जिनमें कुल 107 छात्र और 55 छात्राएं शामिल थे। प्रत्येक टीम में छह सदस्य थे। प्रतियोगिता के अंत में प्रधानाचार्य प्रो. संदीप तिवारी ने शीर्ष पांच टीमों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया।

फैकल्टी समन्वयक सहायक प्रोफेसर अंकित कुमार ने कहा कि हैकाथॉन कॉलेज के सभी छात्रों के लिए खुला था। 100 से अधिक छात्रों ने इस हैकाथॉन में भाग लिया और एसआईएच के विषयों से संबंधित विविध परियोजनाओं पर काम किया। मीडिया समन्वयक सहायक प्रो. विनायक झा ने बताया कि हैकाथॉन बहुत ही सफल रहा। छात्रों ने कई नवोन्मेषी समाधान प्रस्तुत किये। विजेता टीमों का चयन उद्योग और शैक्षणिक जगत के निर्णायक मंडली ने किया है। ये विजेता टीमें डीसीई का दरभंगा का प्रतिनिधित्व एसआईएच 2024 में करेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें