Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाDarbhanga University Extends PG Admission Deadline to September 23 2024-26

पीजी में नामांकन के लिए आवेदन कल तक

दरभंगा के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में पीजी प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 23 सितंबर किया गया है। आवेदन की प्रक्रिया 18 सितंबर को समाप्त हुई थी, लेकिन छात्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSun, 22 Sep 2024 01:29 AM
share Share

दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में पीजी प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2024-26) में नामांकन के लिए आवेदन अब 23 सितंबर तक जमा होंगे। पूर्व में आवेदन की अंतिम तिथि 21 सितंबर निर्धारित थी। बिना विलंब शुल्क के आवेदन की प्रक्रिया 18 सितंबर को ही संपन्न हो चुकी है। अब विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन जमा किए जा रहे हैं। डीएसडब्ल्यू प्रो. विजय कुमार यादव ने बताया कि विभिन्न छात्र संगठनों की ओर से आवेदन की तिथि विस्तार का अनुरोध किया गया था, जिसपर विचार के बाद कुलपति के निर्देश पर आवेदन के लिए दो दिनों की समय सीमा बढ़ा दी गई है। अब छात्र-छात्राएं विलंब शुल्क के साथ 23 सितंबर तक आवेदन जमा कर सकेंगे। आवेदन की तिथि बढ़ने से शेड्यूल में आंशिक परिवर्तन हुए हैं। पहले औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन 23 को होना था जो अब 25 को किया जाएगा।

छात्र-छात्राएं त्रुटियों का सुधार अब 26 व 27 सितंबर को करेंगे। आगे का शेड्यूल यथावत रहेगा। पहली चयन सूची दो अक्टूबर को जारी होगी। चार से 15 अक्टूबर तक नामांकन लिया जाएगा और 17 अक्टूबर से नए सत्र का शुभारंभ किया जाएगा। बता दें कि विवि के पीजी विभागों एवं स्नातकोत्तर अध्ययन वाले कॉलेजों में कुल 24 विषयों की कुल 14 हजार 460 सीटों पर नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया आठ सितंबर से चल रही है।

डीएसडब्ल्यू प्रो. यादव ने बताया कि पीजी प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए शनिवार की शाम तक 40 हजार 705 छात्र-छात्राओं ने अपना ऑनलाइन आवेदन जमा कर शुल्क का भुगतान कर लिया है, जबकि कुल 48 हजार 477 छात्र-छात्राएं ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। उन्होंने बताया कि अगले दो दिनों में आवेदन का आंकड़ा 42 हजार पार कर सकता है। बता दें कि पीजी में नामांकन के लिए इस बार सर्वाधिक आवेदन मिले हैं। विगत सत्र की अपेक्षा अब तक 32 फीसदी अधिक आवेदन मिल चुके हैं। बता दें कि पीजी सत्र 2023-25 में नामांकन के लिए 30 हजार 860 आवेदन, जबकि पीजी सत्र 2022-24 में नामांकन के लिए 26 हजार 160 आवेदन प्राप्त हुए थे।

15 विषयों में नामांकन के लिए रहती भीड़ : पीजी में कुल 24 विषयों में से 15 विषयों में नामांकन के लिए छात्र-छात्राओं की भीड़ हर साल देखी जाती है। शेष नौ विषयों में छात्र-छात्राओं की रुचि साल दर साल कम होती जा रही है।

जिन 15 विषयों में छात्रों की अधिक भीड़ रहती है, उनमें विज्ञान संकाय के गणित, भौतिकी, रसायन शास्त्र, वनस्पति विज्ञान व जंतु विज्ञान, वाणिज्य, सामाजिक विज्ञान संकाय के गृह विज्ञान, मनोविज्ञान, भूगोल, समाजशास्त्र, राजनीति शास्त्र, इतिहास, ललित कला संकाय का संगीत तथा मानविकी संकाय के हिन्दी व अंग्रेजी विषय शामिल हैं। जिन नौ विषयों में छात्रों का टोटा रहता है, उनमें सामाजिक विज्ञान संकाय के अर्थशास्त्र, एआईएच, दर्शनशास्त्र, गणित (कला), ललित कला संकाय का नाट्य शास्त्र तथा मानविकी संकाय के उर्दू, संस्कृत, मैथिली व पर्शियन विषय शामिल हैं।

स्नातकोत्तर में विषयवार सीटों की स्थिति

विषय सीट

गणित 696

भौतिकी 576

रसायन शास्त्र 720

वनस्पति शास्त्र 576

जंतु विज्ञान 792

वाणिज्य 1200

संगीत 120

गृह विज्ञान 120

मनोविज्ञान 1080

भूगोल 480

समाज शास्त्र 240

अंग्रेजी 960

राजनीति शास्त्र 1080

हिन्दी 1080

इतिहास 1320

अर्थशास्त्र 1080

मैथिली 360

गणित (कला) 60

एआईएच 360

संस्कृत 360

दर्शन शास्त्र 360

उर्दू 600

नाट्य 120

पर्शियन 120

कुल : 14460

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें