प्रतिभागियों को मिला मेडल व सर्टिफिकेट
दरभंगा के लनामिवि के पीजी रसायन विज्ञान विभाग ने ओजोन दिवस कार्यक्रम का समापन किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम का समापन ट्री प्लांटेशन ड्राइव के साथ हुआ, जिसमें कई...
06- दरभंगा। लनामिवि के पीजी रसायन विज्ञान विभाग की ओर से त्री दिवसीय ओजोन दिवस कार्यक्रम का समापन शुक्रवार को डॉ. प्रभात दास फाउंडेशन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना, एलएनएमयू के संयुक्त तत्वाधान में हुआ। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं एवं सभी प्रतिभागियों को भी शील्ड, सर्टिफिकेट एवं मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता साइंस डीन प्रो. प्रेम मोहन मिश्रा ने की। मुख्य अतिथि एनएसएस कोऑर्डिनेटर प्रो. आरएन चौरसिया थे। स्पीच कंपीटीशन में प्रथम पुरस्कार वाल्मीकि कुमार, रसायन विज्ञान विभाग, द्वितीय पुरस्कार जिग्नेश कुमार, संस्कृत विभाग व तृतीय पुरस्कार कुमारी पुष्पांजलि, भूगोल विभाग को दिया गया। पोस्टर कंपीटीशन में प्रथम पुरस्कार सनजली कुमारी, भूगोल विभाग, द्वितीय पुरस्कार विवेक भारती, रसायन विज्ञान विभाग व तृतीय पुरस्कार अंजली कुमारी, भूगोल विभाग को दिया गया।
स्किट कंपीटीशन में प्रथम पुरस्कार मैथिली विभाग, द्वितीय पुरस्कार भूगोल विभाग एवं तृतीय पुरस्कार रसायन विज्ञान विभाग को दिया गया। साइंस डीन प्रो. मिश्रा ने सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों को बधाई दी। कार्यक्रम का समापन ट्री प्लांटेशन ड्राइव के साथ हुआ। इसमें रसायन विज्ञान विभाग, डॉ. प्रभात दास फाउंडेशन, एनएसएस एलएनएमयू तथा विभिन्न विभागों के शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जूलॉजी विभाग की छात्रा कुमारी अनुप्रिया ने ट्री प्लांटेशन ड्राइव में हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का संचालन रसायन विज्ञान विभाग की छात्रा कुमारी अंशुम रैना और कुमारी नंदिनी ने किया। संयोजक रसायन विज्ञान विभाग के डॉ. अभिषेक राय और डॉ. आकांक्षा थे। मौके पर रसायन विज्ञान विभाग के वरीय शिक्षक प्रो. संजय कुमार चौधरी, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. विकास कुमार सोनू एवं डॉ. सोनू राम शंकर तथा प्रभात दास फाउंडेशन के सचिव मुकेश झा उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।