ओपीडी में पहुंचे रिकॉर्ड 36 सौ मरीज
दरभंगा के डीएमसीएच में सोमवार को ओपीडी खुलने पर 3600 मरीजों ने इलाज कराया। दो दिनों के बंद रहने के बाद मरीजों की लंबी कतारें लगीं। रजिस्ट्रेशन काउंटर पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा कर्मियों...
दरभंगा। डीएमसीएच के ओपीडी में सोमवार को इलाज के लिए मरीजों का हुजूम उमड़ पड़ा। दो दिनों तक ओपीडी के बंद रहने से मरीज उसे खुलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। सुबह आठ बजे से ही रजिस्ट्रेशन काउंटर के सामने मरीजों की कतार लग गई। उन्हें नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। शाम तक रिकॉर्ड 3600 मरीजों ने ओपीडी में चिकित्सकों का परामर्श लिया। सुबह करीब 10 बजे मरीजों की कतार ओपीडी के प्रवेश गेट तक पहुंच गई थी। रजिस्ट्रेशन कराने के लिए मरीज एक- दूसरे से धक्कामुक्की भी कर रहे थे। दवा काउंटर पर भी मारामारी मची थी। मरीजों की भारी संख्या को देखते हुए तीन अतिरिक्त दवा काउंटर खोले गए। इसके बावजूद मरीजों को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा कर्मियों को काफी पसीना बहाना पड़ रहा था। मेडिसिन विभाग और स्किन विभाग में सबसे अधिक मरीज पहुंचे। मौसम के बदलने की वजह से खांसी- सर्दी से पीड़ित मरीजों में काफी इजाफा हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।